होटल कांड के बाद कुबेरेश्वर धाम में संचालकों को पुलिस की सख्त चेतावनी, कर्मचारियों का थाने में कराएं सत्यापन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर होटल मालिकों और संचालकों को सख्त हिदायत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अगामी फरवरी माह में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव होने जा रहा है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुचते हैं. नववर्ष, शिवमहापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए सीएसपी डॉ अभिनंदना शर्मा ने कुबरेश्वरधाम स्थित होटलों के मालिक एवं संचालकों की मीटिंग ली. बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल मालिक और संचालकों को सख्त हिदायत दी.

सीएसपी डॉ अभिनन्दना शर्मा ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने होटल में काम करने वाले कर्मचरियों/सहायकों का सत्यापन थाने से कराएं. होटल के कर्मचरियों की सूची सहित उनकी फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, सत्यापन प्रपत्र आदि जानकारी प्राप्त कर थाना में दें.

रिसेप्शन पर लगाए कर्मचारियों की लिस्ट

होटल के कर्मचरियों की सूची रिसेप्शन काउंटर पर चस्पा कर, अगर संभव हो तो आईडी कार्ड भी दिया जाए. होटल में आने जाने वाले यात्रियों से पहचान पत्र से ली हुई जानकारी रजिस्टर में नियमित रूप से संरक्षित करके रखें. होटल के रिसेप्शन काउंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से काम करते रहें, इसका ध्यान रखें.

यात्रियों को आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण भी प्रदान किया जाए. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस के सूचित किया जाए. अगर कभी भी कोई घटना घटित होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित कर, पुलिस के आने तक घटनास्थल को सुरक्षित रखें.

Advertisement

होटल कर्मचारियों ने बनाया था कपल का वीडियों

बता दें, बीते दिनों कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र में स्थित एक होटल में राजस्थान का कपल ठहरा हुआ था, जिसका नजदीकी होटल के कर्मचारियों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसके बाद मंडी थाना पुलिस ने चार युवकों के खिल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में जेल की दीवार फांदकर तीन कैदी फरार, दुष्कर्म और हत्या के केस में थे बंद