तीर्थनगरी में अवैध कारोबार! ओंकारेश्वर में वन्यजीवों के अंग बेच रही थी महिला, वन अमले ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला महाराष्ट्र की बताई जा रही है, जिसके पास से Monitor Lizard, Pangolin Scales और जंगली सूअर के दांत सहित कई Wildlife Parts बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Omkareshwar Wildlife Trafficking: मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई खंडवा जिले के पुनासा वन परीक्षेत्र में मंगलवार को की गई. मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद वन अमले ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को दबोच लिया.

महाराष्ट्र की महिला कर रही थी तस्करी

वन विभाग के मुताबिक पकड़ी गई महिला महाराष्ट्र के जलगांव जिले के मुक्ताईनगर की रहने वाली है. आरोपी की पहचान राधा बाई भोसले (35) के रूप में हुई है, जो पारधी समाज से ताल्लुक रखती है. बताया गया कि वह लंबे समय से वन्य प्राणियों के अंगों को अवैध रूप से बेचने का काम कर रही थी. महिला ओंकारेश्वर के पुराने नर्मदा पुल के पास माला और रुद्राक्ष बेचने के बहाने से यह गैरकानूनी कारोबार चला रही थी.

बैग से मिले वन्यजीवों के अवशेष

जब वन विभाग की टीम ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से वन्य प्राणियों के अंगों की बड़ी मात्रा बरामद हुई. जांच में मॉनिटर लिजर्ड (हत्था जोड़ी) के 30 अवशेष, जंगली सूअर के ऊपर के 2 और नीचे के 3 दांत, पैंगोलिन (अजगर चींटीखोर) के 3 शल्क, जंगली सूअर के बालों के 4 बंडल और सियार के बालों का एक गुच्छा मिला. ये सभी वस्तुएं बाजार में काले जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़े उपयोगों के लिए अवैध रूप से बेची जाती हैं.

वन अधिकारियों ने दी जानकारी

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी पुनासा (सामान्य) के साथ कोठी, नेहा सोलंकी वनरक्षक, सुरेंद्र सोलंकी वनरक्षक और अन्य स्टाफ शामिल थे. टीम को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, उन्होंने बिना देर किए छापेमारी की योजना बनाई और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. वन अधिकारियों ने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 की कई धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 341/15 दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- किसानों को 10 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई पर रोक का फरमान, CM बोले, किसानों को 10 घंटे बिजली देंगे तो देंगे

अवैध वन्यजीव व्यापार पर सख्ती

वन विभाग का कहना है कि ओंकारेश्वर जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर इस तरह के अवैध कारोबार का फैलना गंभीर चिंता का विषय है. विभाग अब यह जांच कर रहा है कि आरोपी महिला के साथ और कौन लोग इस गिरोह में शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP नेता ने थाना प्रभारी की कॉलर पकड़कर दी अश्लील गालियां, राज्योत्सव कार्यक्रम में हुआ जमकर बवाल, FIR दर्ज