ओंकारेश्वर मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था में बदलाव, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Omkareshwar temple: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब भक्तों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भोजन प्रसाद मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओंकारेश्वर मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था में बदलाव

Omkareshwar temple News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में, दूर दराज से बड़ी ही आस्था और श्रद्धा के साथ ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने भक्त पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए  ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान के द्वारा ओमकार भोजन प्रसादालय संचालित किया जाता है, जिसमें अब तक सुबह करीब ढाई घंटे और शाम करीब 2 घण्टे ही भोजन प्रसाद का वितरण किया जाता था लेकिन अब भोजन व्यवस्था के इस समय का विस्तार ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एसडीएम शिवम प्रजापति के द्वारा करवाया गया हैं. 

बता दें कि, ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकार के दर्शन के लिए भक्त सुबह 5:00 बजे से ही मंदिर पहुंचने लगते हैं. यहां रोजाना कई भक्त तो देश के विभिन्न प्रांतो से दर्शन करने यहां आते हैं और दर्शन के बाद ये भक्त ओंकार जी के प्रसाद की आस भी रखते हैं लेकिन समय पर न पहुंचने के चलते अब तक बड़ी संख्या में भक्त इस प्रसाद से वंचित रह जाते थे. इसलिये ओंकारेश्वर आने वाले भक्त एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से जाएं. इसी उद्देश्य के तहत तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर में व्यवस्थाएं सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement


यह थी पुरानी प्रसादालय की व्यवस्था

इधर ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रसादालय के बढ़ाए गए समय को लेकर मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि यहां ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में भक्तों को सुगम सुविधाएं मंदिर संस्थान की ओर से मिले, इसी उद्देश्य से प्रशासन ने ओमकार भोजन प्रसादालय की पूर्व में निर्धारित समय सारणी में बदलाव किया है, जिसके बाद अब यहां भोजन का समय पहले से और अधिक बढ़ाया गया है. पहले दोपहर 12:30 से 3:00 बजे तक ही भक्तों को भोजन दिया जाता था. इसके साथ ही रोजाना शाम के भोजन का समय भी 7:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक ही रहता था, जिसे बदला गया है. 

Advertisement


यह रहेगी नई बदली हुई समय सारणी

उन्होंने बताया कि अब रोजाना यहां प्रसादालय से भोजन दिए जाने का वक्त सुबह 10:00 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक रहेगा. इसी तरह शाम के समय भी भोजन का समय बदला गया है. जोकि अब शाम 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक भोजन प्रसाद का वितरण किया जाएगा. यही नहीं, उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही ओंकार भोजन प्रसादालय में दूर दराज से मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करके आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. साथ ही परिक्रमावासियों के ठहरने की व्यवस्था भी मंदिर संस्थान की ओर से की जाती है. 

Advertisement


समय विस्तार के लगाए जा रहे सांकेतिक बोर्ड

इसके साथ ही पुनासा एसडीएम प्रजापति ने बताया कि प्रसादालय की समय सारणी में किए गए समय के इस विस्तार और प्रसादालय की व्यवस्थाओं में देखरेख के लिये भूपेंद्र चौहान और उनके साथ ही उनके सहायक के रूप में मनोज त्रिवेदी को भी नियुक्त किया गया है, जिससे ओमकार भोजन प्रसादालय की व्यवस्थाएं भक्तों के लिए सुगम रूप से संचालित हों और यहां आने वाले भक्तों को कोई भी परेशानी यहां नहीं हो. प्रसादालय के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशासन के द्वारा ओंकारेश्वर में जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा भक्तों को मंदिर की इस सेवा का लाभ मिल सके. 

ये भी पढ़ें- टमाटर ने किसानों को दिया दगा, मंडी में नहीं मिल रहे खरीददार, अब सरकार के फैसले पर नजर