SBI से पैसे निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग, छिनकर भागी महिला, बैंक के लोगों ने ऐसा पकड़ा

Tikamgarh Bank Loot Case: टीकमगढ़ भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक बुजुर्ग के पैसे छीनकर एक महिला भाग गई. बुजुर्ग बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. तभी बैंक के बाहर ही एक महिला ने उसके 10 हजार रुपये छिन लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग से बैंक के बाहर पैसे लूटे

Tikamgarh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मेन ब्रांच से पैसे निकालने गए एक बुजुर्ग के साथ लुट हो गई. घनश्याम दास चतुर्वेदी बैंक से 30 हजार रुपये निकलकर शनिवार की दोफहर 2:30 बजे घर जा रहे थे, तभी वहां बैंक के बाहर एक महिला बुजुर्ग को धक्का देकर 10 हजार रुपये लेकर भागी. लेकिन, बैंक कर्मियों की सजगता के चलते उस महिला को पकड़ लिया गया और उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, महिला से पैसे बरामद नहीं हुए हैं.

धक्का देकर भागी महिला

रिटायर्ड कर्मचारी घनस्याम दास से पैसे छीनते वक्त आरोपी महिला ने उन्हें गड्ढे में गिरा दिया, जिससे बुजुर्ग चोटिल हो गया. यह अपने खर्चे के लिए खाते से स्टेट बैंक से 30 हजार रुपये निकलकर जा रहा था. तभी बैंक के बाहर यह महिला शायद पहले से रेकी कर बुजुर्ग के थैले पर टूट पड़ी और 10 हजार रुपये लेकर भाग गई. बुजुर्ग के चिल्लाने पर बैंक कर्मियों ने इस महिला को बैंक से बहुत दूरी पर बाजार से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस को महिला के पास से वह छीने गए 10 हजार रुपये नहीं मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Sagar Crime: सागर कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सजा, हत्या के 12 दोषियों को डबल उम्रकैद की सजा

Advertisement

महिला की पहचान अंजान

पीड़ित ने इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को की. पुलिस इस महिला को पकड़कर ले गई और पड़ताल जारी है. जांच में अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह महिला कहा की है और क्या इनका कोई ग्रुप है, जो ऐसे ही लोगों को अपना शिकार बनाती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 60 KM साइकिल चलाकर कलेक्टर आदित्य पहुंचे बाढ़ प्रभावित इलाके, गांव-गांव घूमकर देखा बर्बादी का मंजर, पीड़ितों को बांटा भोजन-खाद्य सामग्री

Topics mentioned in this article