पटरी से उतरी ओएचई टावर वैगन, कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोका गया, वैगन को हटाने पहुंची CNW इटारसी की टीम

OHE Tower Wagon Train Derailed: हरदा में जिला मुख्यालय के रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई. वैगन पटरी पर उतरने से डाउन ट्रैक बंद हो गया है. जिस कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं. दरअसल, हरदा में 2 ही लाइन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

OHE Tower Wagon Derailed: हरदा में जिला मुख्यालय के रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई. यह घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जिससे मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं. घटना के बाद डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है. घटना के 4 घंटे बाद भी ट्रैक सुचारू नहीं हो पाया है.

ओएचई टावर वैगन ट्रेन पटरी से उतरी 

घटना स्थल पर ब्लाक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम वैगन को हटाने पहुंची है. जेसीबी ओर फराना मशीन से वैगन को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. लगभग एक से डेढ़ घण्टे में ट्रैक चालू होने की उम्मीद है. बता दें यह रूट मुंबई और दिल्ली को जोड़ता है. हरदा में 2 ही लाइन हैं. वैगन पटरी पर उतरने से डाउन ट्रैक बंद हो गया है. जिस कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं.

यह ट्रेनें हुईं लेट

डाउन ट्रैक पर टावर वैगन पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया. घटना के बाद मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे टीम पिछले दो घंटे से ट्रैक सुधार कार्य में जुटी है और मुख्य लाइन को चालू होने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगने की संभावना है, वहीं फिलहाल ट्रेनों को उप ट्रैक से निकाला जा रहा है.

सुधार काम तेजी से जारी

पटरी से उतरी वैगन को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम तेजी से जारी है. इस कार्य में रेलवे के 100 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. वे वैगन को हटाने और ट्रैक की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन सामान्य किया जा सके.

Advertisement

इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आ रहे हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच (इंक्वायरी) बैठने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. फिलहाल कोई भी रेलवेअधिकारी मीडिया से बात करने से साफ तौर पर बचते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंMP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ेंRaid: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर छापा, EOW और ACB की बड़ी करवाई, DMF और आबकारी घोटाले मामले में एक्शन

Topics mentioned in this article