SIR सूची में आपत्ति ने बढ़ाई गरीबों की परेशानी, रायसेन में बिना आपत्ति दर्ज कराए नाम आए सामने

रायसेन जिले में SIR सूची की आपत्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं. बिना आपत्ति दर्ज कराए लोगों के नाम सूची में आने से गरीब और मेहनतकश लोग परेशान हैं. मुस्लिम समुदाय ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रायसेन जिले में एसआईआर सूची में नामों पर आपत्ति को लेकर एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिन लोगों ने किसी के नामों पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, उनके नाम भी आपत्ति दर्ज कराने वालों की सूची में सामने आ रहे हैं. इस स्थिति से आमजन, खासकर गरीब और मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग परेशान नजर आ रहे हैं.

बिना जानकारी के दर्ज हुई आपत्ति

जिन लोगों ने कोई आपत्ति नहीं लगाई, लेकिन उनके नाम आपत्ति लगाने वालों की सूची में दर्शाए जा रहे हैं, वे अब शपथ पत्र लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी कि उनके नाम से किसी के खिलाफ आपत्ति दर्ज की गई है.

हजारों नामों पर उठे सवाल

जिले में मुस्लिम समाज के लगभग 14 हजार लोगों के नाम आपत्ति सूची में शामिल किए गए हैं. जिन व्यक्तियों के नाम आपत्ति लगाने वाले के रूप में सामने आ रहे हैं, वे शपथ पत्र बनवाकर एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं और अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

जांच की मांग, महामहिम के नाम ज्ञापन

इस पूरे मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रायसेन जिले में आपत्ति संबंधी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए महामहिम के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इस प्रक्रिया के कारण गरीब और असहाय लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.

Advertisement