OBC Reservation in MP: हमारे वकीलों को हायर करो, ये दिलाएंगे OBC को 27% आरक्षण; लेटलतीफी पर भड़के पटवारी

OBC Reservation in MP: जीतू पटवारी ने मांग की है कि OBC को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार  वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा को हायर करें. इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ये तीनों वकील OBC आरक्षण को लागू करने के लिए सरकार का पक्ष रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

OBC Reservation in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण पर कांग्रेस एक बार फिर आक्रामक हो गई है. OBC आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार की नीयत OBC आरक्षण को लेकर साफ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के वकील OBC आरक्षण लागू न करने के लिए हलफ़नामा दे रहे हैं.

लिहाजा, जीतू पटवारी ने मांग की है कि OBC को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार  वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा को हायर करें. इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ये तीनों वकील OBC आरक्षण को लागू करने के लिए सरकार का पक्ष रखेंगे.  पटवारी ने कहा इसके लिए मैंने CLP उमंग सिंघार से आग्रह किया है कि वह सरकार को इन तीन वकीलों को हायर करने के लिए पत्र लिखें, क्योंकि उनके वकील तो OBC आरक्षण लागू न करने के लिए हलफ़नामा दे रहे हैं. ऐसे में OBC आरक्षण लागू करने के लिए ये तीन वकील अगर लगाए जाएंगे, इससे फायदा होगा. इसकी मुझे पूरी-पूरी उम्मीद है.

शिवराज सिंह चौहान को ठहराया दोषी

 पटवारी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को अगर छह साल रोका गया, तो उसके लिए दोषी शिवराज सिंह चौहान है. उन्होंने आरोप लगाया कि करीब सौ करोड़ रुपये वकीलों को शिवराज सरकार ने दिए थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने CM से भी यह बात कही थी, जिसको सीएम ने भी स्वीकार किया था.

OBC आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेंगे

इसके साथ ही पटवारी ने ऐलान किया कि OBC आरक्षण को लेकर भगवान इनको सद्बुद्धि दे देगा, तो अच्छी बात है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम अंतिम समय तक OBC आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

वहीं, पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पहले सभी दलों की जो बैठक हुई थी, उसमें जो CM मोहन यादव ने बात रखी थी वह स्वागत योग्य है. मगर उनकी जो कार्यालय है वह निंदा योग्य है.