विज्ञापन

MP की नर्सिंग स्टाफ को मिली Kolkata Kaand दोहराने की धमकी, डरी-सहमी हैं ये नर्सें

MP News: मैहर जिले में नर्सों को कोलकाता जैसे कांड को दोहराने की धमकी मिली... तुरंत ही नर्सों ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

MP की नर्सिंग स्टाफ को मिली Kolkata Kaand दोहराने की धमकी, डरी-सहमी हैं ये नर्सें
नर्सों को मिली कलकता कांड दोहराने की धमकी

Kolkata Rape Case in MP: कोलकाता की वीभत्स घटना दोहराने की धमकी मैहर की नर्सिंग स्टाफ्स (Nursing Staff) को मिली... अस्पताल में भर्ती मरीज के गायब रहने के बाद सवाल पूछने पर यह धमकी दी गई. पीड़ित नर्सों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) काफी डरी सहमी हुईं हैं. उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है. कोलकाता कांड (Kolkata Kaand) जैसे घटना की धमकी से डरी सहमी नर्सों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, गुड़िया द्विवेदी नाम की महिला भर्ती हुई थी. अस्पताल स्टाफ को जानकारी दिए बिना गायब हो गई. लौटने के बाद जब नर्स ने जानकारी चाही, तो महिला के परिजन बदतमीजी पर उतर आए. नर्स को भला बुरा कहने के बाद कोलकाता कांड दोहराने की धमकी देने लए.

नर्सों ने की लिखित शिकायत

नर्सों ने की लिखित शिकायत

क्या घटना के बाद ही मानेंगे-मरीज के परिजन

स्टाफ नर्स ने लिखित रूप से आवेदन दिया. इसके बाद भी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने घटना से इनकार कर दिया. जब मामले की शिकायत थाने पहुंची, तो सफाई देते हुए कहा कि कोलकाता कांड जैसे शब्दों का युवक ने इस्तेमाल किया है. डॉक्टर ज्ञानेश गौतम के पहले इनकार करने और बाद में स्वीकार करने की हकीकत क्या है? यह तो वही जानें, लेकिन इस बात से जाहिर होता है कि उनकी नजर में सुरक्षा मात्र डॉक्टर को ही चाहिए.

ये भी पढ़ें :- MP News: रात के अंधेरे में नकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक, बेकरी शॉप पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV की जांच में लगी पुलिस

वैधानिक कार्रवाई होगी-सीएसपी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि नर्सों द्वारा शिकायत की गई थी. इसके आधार पर तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: स्कूल में बच्चा एक नहीं, लेकिन पदस्थ है तीन शिक्षक... ध्यान देने वाला कोई नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close