MP Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले (Nursing College Scam) से जुड़ी फाइलें (Files Missing) गायब होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई (CBI) ने जिन 200 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई थी, उनकी फाइलें गायब हुई हैं. फाइलों के जांच के लिए बनी कमेटी की मूल फाइल गायब हुई है. कई दूसरी फाइले भी नहीं मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि नर्सिंग काउंसिल (Nursing Council Office) के दफ्तर से ही फाइलें गायब हो गईं. हाई कोर्ट (High Court) के रिटायर्ड जज की कमेटी इस मामले की जांच कर रही थी. मामले से जुड़े सीसीटीवी (CCTV Footage) फुटेज भी गायब है. नर्सिंग काउंसिल ने दिया टीटी नगर पुलिस थाने (TT Nagar Police Station) में शिकायती आवेदन दे दिया है. शिकायती आवेदन का परीक्षण कर जांच करेगी पुलिस उसके बाद दर्ज होगी एफआईआर.
क्या है मामला?
नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष की तरफ से कहा गया है कि मूल फाइल पूरे दस्तावेजों के साथ नोडल अधिकारी कक्ष से गायब हुई है. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. अब पुलिस को कार्रवाई करनी है. जांच के बाद देखते हैं क्या सामने आता है.
NDTV हमेशा से उठाता रहा है नर्सिंग का मुद्दा
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े (Nursing College Fraud) का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है. इस फर्जीवाड़े को लेकर NDTV ने भी समय-समय पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जब मध्य प्रदेश में 600 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रहा था. तब NDTV ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसे कॉलेज का दौरा किया था. तब हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि महज 3 कमरों में ये नर्सिंग कॉलेज चल रहा था. जबकि कागजों में यहां 100 बेड दिखाए गए थे.
यह भी पढ़ें : Nursing College Scam: फिर सटीक साबित हुआ NDTV, सीबीआई जांच में फिट कॉलेजों की दोबारा होगी पड़ताल
यह भी पढ़ें : MP Nursing College: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के एक भी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नहीं, छात्रों का भविष्य...
यह भी पढ़ें : Chilli Farming: एक हेक्टेयर में 300 क्विंटल का उत्पादन, मिर्च की खेती से मालामाल हुई बुंदेलखंड की किसान
यह भी पढ़ें : MP Excise Policy: शराबंदी को लेकर डिप्टी CM ने कहा-आबकारी नीति में साधु-संतों की भावना का ख्याल रखा जाएगा