"लाडली बहना योजना में 3000 रुपये मिलेंगे"- ठगों ने दिलाया ये भरोसा, महिलाओं के खाते से ऐसे उड़ा लिए हजारों

Ladli Behna Yojana Fraud: मध्यप्रदेश के शहडोल में लाडली बहना योजना की राशि बढ़वाने के नाम बैगा आदिवासी समुदाय की सास-बहू से हजारों रुपये की ठगी हुई है. ठगों ने दोनों से केवाईसी के नाम पर रुपए निकाल लिए हैं. इसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shahdol News: कहा जाता है कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) ने BJP को सत्ता में फिर से वापसी दिला दी लेकिन अब यही योजना ठगों के निशाने पर है. ताजा मामला राज्य के शहडोल जिले से सामने आया है. यहां ठगों ने इसी योजना के नाम पर दो बैगा आदिवासी सास-बहू को ठग लिया. दरअसल लाडली बहना योजना में सरकार लाभार्थियों को हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर करती है. ठगों ने इसी राशि को बढ़वा कर 3000 करने का भरोसा दिलाया और दोनों महिलाओं के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए. 

दरअसल हुआ ये कि शहडोल जिले के सिंहपुर गांव में रहने वाली मीनू बैगा के घर दो लोग आए. दोनों ने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया. उन्होंने मीनू और उनकी सास को बताया कि सरकार ने लाडली बहना योजना में राशि बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी है.

लिहाजा आपको यदि राशि चाहिए तो फिर आपको अपनी KYC करानी होगी. ठगों ने अपनी बातें इस ढंग से रखी की दोनों सास-बहू को उन पर भरोसा हो गया. जिसके बाद दोनों अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज दोनों को दे दिए. इसके बाद ठगों ने KYC कराने के नाम पर उनसे एक कागज पर अंगूठा भी लगवाया. जिसके थोड़ी देर बाद ठगों ने दोनों महिलाओं के खाते से 10 हजार 500 रुपये निकाल लिए. पैसे कटने का मैसेज जब महिलाओं के फोन पर आए तो ठगों ने अपनी बातों में फंसा कर उसे भी डिलीट करा दिया. इसके बाद ठग वहां से फरार हो गए. ठगों के जाने के बाद दोनों महिलाओं को शंका हुई तो वे खुद ही बैंक पहुंची. वहां उन्हें पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गई हैं.  
इसके बाद दोनों महिलाएं सिंहपुर थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब दोनों ठगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि वे ऐसे किसी लालच में न आए. जब तक सरकार की ओर से ऐसा कुछ आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं होता तो किसी के कहने पर भरोसा न करें. 
ये भी पढ़ें: बाथरूम एक, लड़कियां 100 ! हॉस्टल की बदहाली पर ज़ोरदार भड़की छात्राएं, उठाई ये मांग

Advertisement