अब बीना विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव? कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे दे सकती हैं इस्तीफा!

Congress MLA Nirmala Sapre:  विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए रामनिवास रावत के 23 नवंबर को हुई मतगणना हार के बाद अब सबकी निगाह बीना विधानसभा पर है, जिन्होंने रामनिवास रावत की तरह ही बीजेपी का समर्थन करके पार्टी को नाराज किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Bina Assmbely Seat: मध्य प्रदेश के बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी खतरे में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का समर्थन करने वाली कांग्रेस विधायक की विधानसभा सदस्यता को लेकर अगले सप्ताह निर्णय आ सकता है. उनकी सदस्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सप्रे को अपनी बात रखने का अंतिम अवसर दिया है. 

विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए मंत्री रामनिवास रावत के 23 नवंबर को हुई मतगणना हार के बाद अब सबकी निगाहें बीना विधानसभा पर है, जिन्होंने रामनिवास रावत की तरह ही बीजेपी का समर्थन करके पार्टी को नाराज किया था. 

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा में शामिल हुईं थी निर्मला सप्रे

बैकफुट पर आईं बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे

बीजेपी का समर्थन करके बैकफुट पर आईं कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे फिलहाल मुश्किल में हैं. निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता पर अगले सप्ताह फैसला आ सकता है. सप्रे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेगी. हालांकि कांग्रेस की मांग है कि 16 दिसबंर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आवेदन पर कार्रवाई हो

सदस्यता जाती है तो बीना विधानसभा में होगा उपचुनाव

उल्लेखनीय है अगर कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता जाती है तो बीना विधानसभा के उपचुनाव होगा. रामनिवास रावत को उपचुनाव में मिली हार को देखते हुए निर्मला सप्रे मुश्किल में आती दिख रही हैं. रामनिवास रावत विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से 7228 वोटों से हार गए और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-Vijaypur By Election Result: औंधे मुंह गिरे मंत्री रामनिवास रावत, 6 बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड, इस बार नहीं लगा जीत का तिलक!

Advertisement