Cough Syrup Case Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और जबलपुर समेत कई जिलों में जहां कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से कुल 22 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कथित रूप से नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक नामी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश जायसवाल के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. अब आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
जानकारी के मुताबिक, शहडोल पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, कारतूस, करीब 65 हजार रुपये नकद और एक SUV वाहन जब्त किया है. बताया गया है कि आरोपी कई पुलिस थानों का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिस पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी.
शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर रमेश जायसवाल अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल के घरौला मोहल्ले में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी वहां एक किराए के मकान में रह रहा था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि रमेश जायसवाल मूल रूप से सीधी जिले के रामपुर नैकिन का निवासी है. वह नशीली कफ सिरप का नामी तस्कर है और पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश कई महीनों से थी.
प्रेमिका से हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी का अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ, तो प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों में दर्ज मामलों की जानकारी एकत्र की जा रही है और उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- आखिरकार इंसाफ हुआ ! TI हाकम सिंह को ब्लैकमेल करने वाली ASI रंजना सिंह पुलिस सेवा से बर्खास्त