Negligence: शिक्षा के आलीशान भवन में सड़क बनाना भूला प्रशासन... छह साल बीतने के बाद भी नहीं चालू हो सकी कक्षाएं, जानें-पूरा मामला

Road Negligence in MP: बच्चों की शिक्षा के साथ कई सालों से उमरिया जिले में खिलवाड़ हो रहा है. यहां बनाए गए करोड़ों के आलीशान भवन में सड़क बनाना ही प्रशासन भूल गया है. छह साल बीतने के बाद भी यहां कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं. रास्ते के लिए निजी पट्टा आराजी की जमीन को लेकर अड़चने सामने आ रही है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नए स्कूल में जाने के लिए नहीं बनी सड़क

Road Problem in Umaria: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग की विंग पीआईयू की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर मानपुर विकासखण्ड के मुंगवानी गांव में छह साल पहले करोड़ों की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई, लेकिन आवागमन के लिए रास्ता आज तक नहीं बन पाया (No Road for School) है. भवन बनने के बाद पीआईयू ने शिक्षा विभाग को हैंडओवर भी कर दिया.

नया स्कूल बिल्डिंग हो गया बेकार

आंख बंदकर अफसरों ने किया स्वीकार

भवन बनाने के बाद पीआईयू ने शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर दिया, आंख मूंदकर शिक्षा विभाग के अफसरों ने इसे स्वीकार भी कर लिया, लेकिन मैदानी स्तर पर छह साल बीतने के बाद भी छात्रों को सर्वसुविधायुक्त करोड़ों के शिक्षा भवन की सुविधा नहीं मिल पाई है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे लोग जिले के आला अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों के यहां गुहार लगा रहे हैं. पुरानी बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है. पर्याप्त जगह भी नहीं है. सैकड़ों बच्चे प्रशासनिक अफसरों की अंधेरगर्मी के चलते अभावग्रस्त भवन में शिक्षा गृहण करने विवश हैं.

Advertisement

नया स्कूल भवन में नहीं आ रहे बच्चे

ये भी पढ़ें :- Road Accident: घने कोहरे ने ले ही जान! भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

Advertisement

अधिकारी ने कही ये बात

जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी का पूरे मामले में कहना है कि स्कूल का भवन बनकर हैंडओवर दे दिया गया है. लेकिन, रास्ता नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां दो किसानों की जमीन है. अगर वो किसान अपनी जमीन दे देते हैं, तो बच्चों के लिए सड़क बना दिया जाएगा. स्कूल से बात करके निर्देश दिया गया है कि पुराने भवन में कक्षाएं चलाई जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Suresh Chandrakar Arrested: मुकेश का हत्यारा सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, SIT ने की बड़ी कार्रवाई, पत्नी से भी पूछताछ जारी

Topics mentioned in this article