भिंड में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' बना जानलेवा, फ्यूल देने से मना किया था तो बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पंप मालिक घायल

Bhind Petrol Pump Firing: पेट्रोल पंप संचालक ने हेलमेट न पहने युवकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया. इससे गुस्साए दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fuel Without Helmet in Bhind: भिंड जिले में बगैर हलेमेट पेट्रोल नहीं देने का आदेश पैट्रोल पम्प संचालक के लिए जी का जंजाल बन चुका है. शनिवार देर रात भिंड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) पर स्थित सावित्री लोधी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में पम्प संचालक घायल हो गया,  जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की अंधाधुंध फायरिंग

दरअसल, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया था. आदेश का पालन नहीं होने पर एक पेट्रोल पम्प के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसी आदेश के पालन के दौरान पेट्रोल पंप संचालक ने हेलमेट न पहने युवकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया. इससे गुस्साए दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

हेलमेट के बिना फ्यूल नहीं दिया तो मार दी गोली

पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश पहले बहस करता है और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगता है. इस दौरान पेट्रोल पम्प संचालक तेज नारायण नरवरिया के हाथ में गोली लग गई, जिससे  वो घायल हो गया. फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे.

वारदात CCTV में कैद

घटना की सूचना मिलते ही बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने घटना के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश भिंड के देहात थाना क्षेत्र में स्थित बिजपुरी गांव के निवासी है.

Advertisement

बिजपुरी में दंगल का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान दोनों युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे. हेलमेट नहीं होने पर संचालक पेट्रोल देने इनकार लर दिया. जिससे विवाद बढ़ गया. बहरहाल इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अपराधियों के हौसले यूं ही बढ़ते रहे तो आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस करेगा. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़े: MP में जारी है करप्शन का खेल! दो पेज की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार, 2.5 हजार ईंटों की कीमत 1.25 लाख

Advertisement
Topics mentioned in this article