विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2024

Nimad Miracle Sant: कौन हैं 117 वर्षीय संत सियाराम, 3 दिनों से बिगड़ा है स्वास्थ्य, अस्पताल में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Nimad Miracle Sant Baba Siyaram: निमाड़ के चमत्कारी बाबा संत सियाराम के भक्त देश के हर प्रांत में है और भट्याण में स्थित उनके आश्रम में उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैंं. बाबा सियाराम के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो अस्पताल में भर्ती बाबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 

Nimad Miracle Sant: कौन हैं 117 वर्षीय संत सियाराम, 3 दिनों से बिगड़ा है स्वास्थ्य, अस्पताल में उमड़ रही भक्तों की भीड़
Nimad Miracle Sant Baba Siyaram Das

Nimad Mircale Sant: निमाड़ के चमत्कारी बाबा के रूप में चर्चित संत सियाराम के बिगड़े स्वास्थ्य से चिंतित उनके भक्त और श्रद्धाुल अस्पताल में पहुंचने शुरू हो गए हैं. 117 वर्षीय संत सियाराम पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है. डाक्टर लगातार संत सियाराम के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. 

117 वर्षीय संत सियाराम बाबा को तीन दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था. उनका स्वास्थ्य में सुधार आया है. बाबा को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद नाथूराम मोरी हॉस्पिटल सनावद में भर्ती कराया गया है. 

लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, महिला मित्र के साथ जलकर मरा पूर्व प्रेमी, हाई प्रोफाइल है मामला

सनावद के नाथूलाल मोरी हास्पिटल में भर्ती हैं संत सियाराम

कसरावद तहसील के नर्मदा तट स्थित भट्याण आश्रम के संत सियाराम बाबा पिछले तीन दिनों से खराब स्वास्थ्य के चलते नाथूलाल मोरी हॉस्पिटल मैं भर्ती है. इलाज कर रहे डॉक्टर सुभाष मोरी ने बताया कि 29 नवंबर को भर्ती किए गए बाबा दो दिन तक अचेतन अवस्था थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार आया है.

स्वास्थ्य लाभ करते अस्पताल में भर्ती संत सियाराम

स्वास्थ्य लाभ करते अस्पताल में भर्ती संत सियाराम

बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं डॉक्टर सोनल पगारे

बाबा सियाराम के खराब स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना फैलते ही भट्याण और आसपास रहने वाले फॉलोअर्स बाबा के दर्शन करने के लिए वार्ड के बाहर जमा हो गए हैं और उनके कुशलक्षेम की प्रार्थना कर रहे हैं. कानपुर से पहुंचे प्रेम चौधरी ने बताया कि वो लगभग 35 सालों से बाबा से जुड़े हैं.

शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

निमाड़ के चमत्कारी बाबा संत सियाराम के भक्त देश के हर प्रांत में है और भट्याण में स्थित उनके आश्रम में उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैंं. बाबा सियाराम के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो अस्पताल में भर्ती बाबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 

चमत्कारी बाबा के केतली की चाय कभी खत्म नहीं होती

निमाड़ के चमत्कारी बाबा के रूप में मशहूर संत सियाराम एक छोटी सी केतली में चाय बनाते हैं. भक्त बताते हैं कि बाबा की केतली की चाय कितने भी भक्त आ जाए चाय खत्म नहीं होती है. भक्त शालिगराम कहते हैं कि बाबा को डूब प्रभावितों का करोड़ों का मुआवजा मिला था, उन्होंने पूरी राशि दान कर दी.

देश के हर प्रांत में हैं संत सियाराम के हैं लाखों फॉलोअर्स

निमाड़ के चमत्कारी बाबा संत सियाराम के भक्त देश के हर प्रांत में है और भट्याण में स्थित उनके आश्रम में उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैंं. बाबा सियाराम के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो अस्पताल में भर्ती बाबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं? ढाबे में सर्च ऑपरेशन के दौरान गुंडों ने किया हमला, ASI को जान बचाकर भागना पड़ा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close