भीषण सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौत, 4 माह के बच्चे समेत 4 घायल; मां शारदा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

मध्य प्रदेश के मैहर में NH-30 accident में मां शारदा देवी के दर्शन कर लौट रहे नागपुर के परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 4-month baby समेत चार लोग घायल हुए. यह दर्दनाक Maihar road accident स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में मंगलवार की सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई, जिसने लोगों का दिल दहला दिया. मां शारदा देवी के दर्शन कर लौट रहा नागपुर निवासी परिवार एनएच-30 पर हादसे का शिकार हो गया. एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दर्शन से लौटते वक्त हुआ हादसा

मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नागपुर निवासी परिवार की कार NH-30 पर एक अज्ञात ट्रक से टकरा गई. परिवार टाटा पंच कार से नागपुर लौट रहा था. अचानक आए ट्रक के तेज टक्कर मारने से कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन सड़क किनारे बुरी तरह फंस गया. हादसे में कार सवार रामदास डोंगरे (60 वर्ष) और उनकी पत्नी सत्यभामा डोंगरे (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका.

घायल हुए परिवार के अन्य सदस्य

कार में मौजूद अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान इस प्रकार है...

  • सारिका विशन, पिता सारंग
  • नेहा डोंगरे (25 वर्ष), पति निखिल
  • विहान (उम्र 4 माह)
  • नितिन (35 वर्ष)

सिर्फ चार माह के मासूम विहान का घायल होना इस घटना को और अधिक पीड़ादायक बना देता है.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर 'नगर सैनिक' ने किया गाली गलौज, रोकने पर धमकाते हुए बोला मुख्यमंत्री मेरे ‘मामा' है

चीख-पुकार के बीच शुरू हुआ बचाव

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और सभी घायलों को बाहर निकालकर कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है.

Advertisement

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- यहां 'सोने की बिस्किट' दिखाकर चल रहा है ठगी का धंधा, ठग ऐसे  लगा रहे थे '10 लाख रुपये का चूना'

Advertisement