Dowry Killing: अपनी मां से बात कर रही थी नवविवाहिता सिंपल, अचानक कट गया फोन और आई उसके जलने की खबर! ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

Dowry Killing in Rewa: रीवा में एक लड़की को उसकी शादी के डेढ़ साल बाद दहेज के मामले को लेकर हत्या कर दी गई. मरने से पहले दुल्हन का एक बयान भी सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दहेज के मामले में एक नवविवाहिता की गई जान

Dowry Killing in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां डेढ़ साल पहले सिंपल मिश्रा की शादी छीउला निवासी संतोष पांडे के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सिंपल को दहेज के लिए परेशान किया जाता था. सिंपल से कहा जाता था कि अपने पिता के घर से गाड़ी लाओ, रजाई गद्दे लाओ. उसे अपने मां-बाप भाई बहन से फोन पर बात करने भी नहीं दिया जाता था. जब कभी फोन पर वो बात करती थी, तो ससुराल का कोई ना कोई वहां पर खड़ा रहता था. सिंपल को उनके सामने अपने परिजनों से बात करनी पड़ती थी. बीते दिनों उसके जलने की खबर लगी, जिसपर उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

नवविवाहिता की दहेज के मामले में हुई मौत

घर पर बात करने के बाद आई जलने की खबर

बीते दिन सिंपल अपनी मां से बात कर रही थी. इस दौरान उसका फोन कट गया. उसके बाद उसके परिजनों को सिंपल के जलने की खबर मिली. वह भागे-भागे रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां सिंपल उन्हें आग से झुलसी हुई मिली. उपचार के दौरान अस्पताल में सिंपल की मौत हो गई. मृत्यु से पहले नव विवाहित सिंपल ने अपने परिजनों से घटना के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा किया. दूसरी ओर ससुराल पक्ष का कहना है कि चिमनी से जलने के कारण उसकी मौत हुई है. जबकि मायके पक्ष ने बताया कि घटना से पहले वह अपने मां से बात कर रही थी, उस समय कई तरह के आरोप फोन के माध्यम से भी लगाएं थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Khandwa News: मजदूर ने खेत मालिक किसान पर कुल्हाड़ी से वार कर काटा पैर, इंदौर हुआ रेफर

Advertisement

मां ने बताई बेटी की परेशानी

मृतिका की मां सुनीता मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी सिंपल की शादी डेढ़ साल पहले ग्राम छीउला निवासी संतोष पांडे से हुई थी. इसके बाद ससुराल पक्ष लगातार गाड़ी की मांग कर रही थी. इसके लिए सिंपल पांडे को ससुराल में लगातार परेशान किया जा रहा था. ससुराल पक्ष चिमनी से जलने की बात कह रहा है. मरने से पहले नव विवाहित ने अपने परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी थी. इस तथ्य को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बजट को लेकर शिवराज का राहुल पर निशाना, कहा- किसी और की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं...

Topics mentioned in this article