New Born thrown on Road: धार में दुधमुंहे बच्चे को रोड पर छोड़ कर चले गए, कई गाड़ियों ने कुचला... जानें-पूरा मामला

Dhar Crime News: धार से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक दिन के नवजात को किसी अज्ञात ने सड़क किनारे फेंक दिया और वहां से तुरंत फरार हो गया. इसके बाद नवजात को कई गाड़ियों ने कुचल दिया. घटना में मासूम की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से बड़ी घटना सामने आई. यहां के लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम कानवन के पास कोई अज्ञात एक दिन के नवजात को सड़क पर फेंक गया. इसके बाद उस मासूम के ऊपर से कई वाहन गुजर गए. सूचना मिलने पर टीआई अभय नेमा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और केस दर्ज किया. जानकारी के अनुसार, कानवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानवन से कुछ दूर महावीर पेट्रोल पंप के सामने कोई अज्ञात काले रंग के कपड़े में लिपटा नवजात शिशु को फेंक गया. जब लोगों ने पैर देखा, तो घटना का पता चला. इसमें बच्चे की मौत हो गई.

सीसीटीवी की होगी तलाशी

बच्चे के शव होने की पुष्टि होते ही लोगों ने तुरंत कानवन पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद टीआई अभय नेमा मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बदनावर के सिविल अस्पताल भेज दिया. नवजात को कौन फेंक गया, इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. घटना का पता चलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिखर रहा बचपन, बच्चों से जुड़े अपराध में भारत में दूसरे नंबर पर MP... कौन लेगा जिम्मेदारी?

Advertisement

मानवता हुई शर्मसार

एक दिन पहले जन्मे बच्चे को सड़क किनारे इस तरह फेंकने का मामला सामने आने के बाद आसपास के लोग परेशान है. ऐसी घटना से मानवता खुलेआम शर्मसार होती नजर आती है. धार में खुलेआम हाईवे पर बच्चे को फेंकना चिंताजनक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Elephant Death : इंसानी क्रूरता से हार गया 'नन्हा हाथी', पोटाश बम के विस्फोट से आई थी गंभीर चोटें

Topics mentioned in this article