New Basti Murder Case: चाय की दुकान में किया हवाई फायर, बाइक पर बैठ घोंपते रहे चाकू... मौत के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में फेंका शव

Satna Murder Case: सतना में हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से कट्टा-चाकू और गोली बरामद किए गए हैं. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने हत्या मामले में आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Satna Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना शहर की नई बस्ती इलाके से अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में कोलगवां थाना पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Satna Police) ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से कट्टा, चाकू और गोली बरामद किए हैं. बता दें कि आरोपियों ने अचानक दुकान पर पहुंचकर हवाई फायर किया था. इसके बाद जब वहां भगदड़ मच गई, तब दो युवकों का अपहरण कर उनकी हत्या की थी और शवों को ट्रांसपोर्ट नगर में फेंक दिया था.

ऐसे की थी हत्या

आरोपियों ने अचानक से दुकान पहुंचकर दो लोगों के हत्या की धमकी दी. इसके बाद हवाई फायर किया. जब मौके पर भगदड़ मची, तो शुभम बरगाही और राजू चौधरी का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने इस दौरान चाकुओं से कई हमले किए. जब शुभम की मौत हो गई, तब उसका शव ट्रांसपोर्ट नगर में फेंककर भाग निलके. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
आरोपियों के कब्जे से एक अदद 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस , एक खाली खोखा 315 बोर का और घटना में प्रयुक्त तीन चाकू और दो स्कूटी व एक बाइक जब्त की गई है.

इन्हें किया गिरफ्तार

कोलगवां पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी उत्कर्ष सिंह उर्फ बेटू पटेल (19 साल), अमन उर्फ शुभ चौरसिया (23 साल), पवन दाहिया (22 साल), मनीष विश्वकर्मा (20 साल), आदर्श चौरसिया (23 साल), शिवम चौरसिया (19 साल), प्रकाश उर्फ गोलू सिंह (21 साल) और हिमांशू गौतम (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बंद कमरे में धर्मांतरण का खेल, मौजूद थे 50 ग्रामीण; पुलिस ने छापा मार टीचर समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि इस मामले में कुछ और आरोपी हैं, जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है. अभी तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस घटना के पीछे की मुख्य वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पीड़ित के अनुसार, आरोपी शुभम और राजू की हत्या की धमकी देते हुए आए थे.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Podcast: भारत में यहां बसता है 'मिनी ब्राजील', चार पीढ़ियां खेलती आ रहीं फुटबॉल; पीएम मोदी ने किया जिक्र

Topics mentioned in this article