Madhya Pradesh Politics: इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेश यात्रा पर कस तंज कसते हुए कहा कि बाबा महाकाल (Baba Mahakal) उन्हें इस बार सद्बुद्धि दें. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत की छवि धूमिल ही की है. इस बार उम्मीद है कि बाबा महाकाल की कृपा से ऐसा कुछ नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को हिदायत दी कि राजनीति में देश के भीतर रहकर असहमति जाहिर कर सकते हैं, लेकिन विदेशों में दुनिया के सामने भारत की एकजुटता दिखानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इंदौर में जीतू पटवारी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेने से कुछ नहीं होता, कांग्रेस जितनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कमियां बता रही है, वे सभी कमियां कांग्रेस में ही हैं.
कांग्रेस ने महिलाओं के साथ किए कृत्य
कांग्रेस ने कभी प्रदेश का विकास नहीं किया. आज भी कांग्रेस (Congress) के कुकृत्य सामने आ रहे हैं. सरला मिश्र मामले से अब यह साफ हो चुका है कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस का क्या रवैया रहा है. मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लोगों ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए हैं.
नेहरू ने रुकवाई थी जाति जनगणना
सीएम यादव ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना नेहरू जी के समय रुकवाई गई थी. आज कांग्रेस ओबीसी की बात करती है. भारतीय जनता पार्टी ने साबित किया कि ओबीसी वर्ग बीजेपी शासन में शीर्ष पदों पर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार 55 साल तक रही, लेकिन उसने ओबीसी के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया.
ये भी पढ़ें- चीतों के लिए ये है दूसरा घर, प्रभाष और पावक ने जंगल में भरी रफ्तार; देखें तस्वीरें