Negligence: मासूम के सिर में था तेज दर्द और बुखार, PHC में नहीं मिला समय पर इलाज तो हो गई मौत!

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल के मोहटा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इलाज के लिए आए मासूम को सही समय पर न तो डॉक्टर्स मिल पाए और न ही एंबुलेंस मिली. नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Negligence: बैतूल में स्वास्थ्य केंद्र पर मासूम का शव रखकर किया हंगामा, परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.यहां इलाज के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया.यदि सही समय पर मासूम को इलाज और एंबुलेंस मिली होती तो शायद मासूम की जान बच सकती थी.  परिजनों ने डॉक्टर नहीं होने और एंबुलेंस नहीं मिलने की बात कही है. आठ वर्षीय मासूम की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है. इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बालक का शव रखकर जमकर हंगामा कर दिया.

आश्वासन देकर हंगामे को शांत करवाया

मासूम की मौत से नाराज परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समूह में हंगामा करते हुए.

गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही रहने वाले बालक की इलाज के अभाव में मौत होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. इस दौरान गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की जानकारी लगते ही भीमपुर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामे को शांत करवाया.

बीती रात तेज सिर दर्द और बुखार आया था

ग्रामीणों की मानें तो भीमपुर ब्लॉक के मोहटा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रहने वाले 8 वर्षीय बालक संस्कार मावस्कर को बीती रात तेज सिर दर्द और बुखार आया था. इसके बाद परिजन बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, और बालक का इलाज एएनएम ने किया. हालत गंभीर होने पर उसे भीमपुर रेफर कर दिया. लेकिन भीमपुर ले जानें के लिए परिजनों को एंबुलेंस भी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- MP: फुटपाथ पर महिला से रेप का Video बनाने वाला पकड़ाया, Viral करने वालों की भी तलाश कर रही पुलिस  

Advertisement

रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया

 ग्रामीण ने निजी वाहन से बालक को भीमपुर ले गए थे,तब तक बालक की हालत बिगड़ चुकी थी, भीमपुर से भी बालक को बैतूल रेफर कर दिया गया. लेकिन बैतूल ले जाते समय रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया.गांव में डॉक्टर नहीं होने और एंबुलेंस नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहटा पर बालक का शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिसे तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत करवाया है.

ये भी पढ़ें- आदिवासी युवक की विदेश में पढ़ने की राह हुई आसान, मिले 35 लाख रुपये, जानें कैसे हुई मदद