Ashoknagar News: सरकार और स्वास्थ्य विभाग भले ही गर्भवती महिलाओं को 108 एम्बुलेंस और जननी एम्बुलेंस (Janani Express) से अस्पताल तक पहुंचाने के लाख दावे करते हों, लेकिन बात की जाए अशोकनगर जिले की, तो यहां एक बार फिर 108 की सुविधाओं व सर्विस पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. यहां एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) ने बीच सड़क पर अपने बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि एम्बुलेंस के लिए उन्होंने बहुत देर तक कॉल किया और इंतजार किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई. मजबूरी में उन्हें महिला को बाइक से लेकर जाना पड़ा.
निजी गाड़ी से पहुंचे अस्पताल
अशोकनगर जिले के चंदेरी ब्लॉक के जारसल गांव की रश्मि तिवारी (40 वर्ष) को प्रसव पीड़ा हुई तो 108 पर कॉल किया गया. लगातार इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई. इसके बाद परिजन इस महिला को मोटरसाईकिल से सिविल अस्पताल के लिए निकले. लेकिन, पांच किलोमीटर बाद ही महिला की लकडया गांव के पास खुली सड़क पर डिलेवरी हो गई. जिसके बाद यहां की महिलाएं चद्दर लेकर पहुंची और पर्दा लगाकर मर्यादा का परिचय दिया. इसके बाद भी जब इंतजार के बाद 108 एम्बुलेंस व जननी एक्सप्रेस की गाड़ी नहीं पहुंची, तो परिजन लकडया गांव से ही निजी गाड़ी करके महिला व नवजात बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल चंदेरी पहुंचे.
ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: बालाघाट नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का स्वास्थ्य जानने सीएम के निर्देश पर पहुंचे डीजीपी, दिए ये बड़े निर्देश
लगातार सामने आ रहीं शिकायतें
जिले में 108 एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस की सुविधाएं की बात की जाए, तो यहां भारी अनियमित्ता सामने आतीं रहीं है. इससे पहले भी NDTV की खबर के बाद 108 एम्बुलेंस संचालक कंपनी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दो लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था.
ये भी पढ़ें :- Admission Fraud: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर मां-बेटे के साथ 54 लाख की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला?