Breaking
News

NEET Result Exam Scam: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं होगी परीक्षा

NEET Exam Scam: नीट परीक्षा (Re NEET) दोबारा कराने वाली छात्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को बड़ा झटका दिया. कोर्ट ने इस मामले में अपने फैसले में कहा कि 2024 एनईईटी-यूजी परीक्षा के लिए कोई दोबारा परीक्षा नहीं होगी. अपने फैसले के पक्ष में कोर्ट ने कहा कि उपलब्ध डेटा से सिस्टेमैटिक उल्लंघन" का पता नहीं चलता है,  जिससे कि प्रतिस्पर्धी परीक्षा की "पवित्रता" प्रभावित हुई हो. इसलिए परीक्षा को दोबारा नहीं कराया सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET-UG 2024 की दोबारा परीक्षा का आदेश देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले के तर्क में जिसमें कहा गया कि रिकॉर्ड पर मौजूद डेटा से प्रश्न पत्र के "प्रणालीगत लीक" के संकेत नहीं मिलते हैं.

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जो इस मामले में शीर्ष अदालत की पीठ का भी नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने अपने  फैसले में कहा कि मौजूदा हालात में रिकॉर्ड पर इस बात का अभाव है कि परीक्षा के परिणाम खराब थे या परीक्षा के संचालन में कोई प्रणालीगत उल्लंघन हुआ था.

दोबारा परीक्षा से इसलिए किया इंकार

वहीं,  न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद डेटा से प्रश्न पत्र के प्रणालीगत लीक का संकेत नहीं मिले हैं, जो परीक्षा की पवित्रता में व्यवधान का संकेत देता है. सीजेआई ने कहा, रिकॉर्ड पर उपलब्ध सामग्री के आधार पर नीट को रद्द करना न तो उचित है और न ही इसकी आवश्यकता है. शीर्ष अदालत ने कहा कि उसे एहसास हुआ है कि वर्तमान वर्ष के लिए नए सिरे से एनईईटी-यूजी का निर्देश देना गंभीर परिणामों से भरा होगा, जो इस परीक्षा में बैठने वाले 24 लाख से अधिक छात्रों को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

एनटीए को दी सख्त हिदायत

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि एनटीए इस अदालत द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एनईईटी यूजी परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया को उचित रूप से मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य इस तरह के मामले सामने नहीं आए.

सुनवाई के दौरान दी गई ये दलील

इससे पहले सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि एक प्रश्न के दो सही उत्तर थे. अपने पक्ष में याचिकार्ताओं की ओर से कहा गया था कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-डी) के एक विशेषज्ञ पैनल ने विवादास्पद भौतिकी प्रश्न पर एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा था कि हमें आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट मिल गई है. आईआईटी निदेशक रंगन बनर्जी ने...भौतिकी विभाग से एक समिति का गठन किया था और उनका कहना है कि तीन विशेषज्ञों की एक टीम ने इस प्रश्न की जांच की. वे कहते हैं कि विकल्प चार सही उत्तर है.

ये भी पढ़ें- छह माह का था डिप्लोमा कोर्स, कॉलेज ने दो साल में भी नहीं कराया पूरा...अब बोले-टीसी ले लो

आपको बता दें कि इस वर्ष का NEET-UG 5 मई को आयोजित किया गया था, जिसमें 14 विदेशी सहित 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने  571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा दी थी.

आपको बता दें कि देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट (एनईईटी-यूजी) आयोजित की जाती है. यह परीक्षा भी एनटीए ने ही आयोजित की थी. 

ये भी पढ़ें-MP News:किसानों के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी, सीएम यादव ने अन्नदाताओं से की जमीन नहीं बेचने की अपील

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

Topics mentioned in this article