सोनम की तरह इस महिला ने भी पति को ठिकाने लगाने की रची थी साजिश, पर युवक की जागरुकता से बच गई जान

Neemuch Hindi News: जावद नगर में मंगलवार शाम को पत्नी ने अपने पति को जहर देकर मारने का प्रयास किया है. पत्नी ने पति को दूध में मिलाकर जहर दिया था. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पति अस्पताल में भर्ती  है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wife Give Poison to Husband: मेरठ में मुस्कान रस्तोगी (Meerut Muskan Rastogi Case) और इंदौर की सोनम रघुवंशी (Indore Sonam Raghuvanshi Case) की तरह कई मामले सामने आए हैं, जिन पर पति की हत्या करने आरोप है. मेरठ और इंदौर के मामले ने तो देशभर में सनसनी फैला दी थी. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति को जहर देकर मारने का प्रयास किया. यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले की है. 

जहर खाने के बाद बाद पति की तबीयत बिगड़ गई और उसे नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. नीमच में जावद नगर के रहने वाले शाहरुख (30) पिता युसुफ ने आरोप लगाया है कि वह सुबह करीब 10 बजे अपने घर से मिस्त्री का काम करने को निकल रहा था तो उसने अपनी पत्नी को दूध लाने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने उसे एक ग्लास दूध पीने को दिया, मगर आधा गिलास दूध पीने के बाद पति को शक हुआ कि दूध में कुछ मिलाया गया है.

Advertisement

ग्लास में झांका तो दिखा जहर

जब पति ने ग्लास में झांका तो देखा कि ग्लास के पेंदे में कुछ जमा हुआ है, जो जहरीला पदार्थ है. शक होने पर बीवी से पूछा तो उसने बताया गया कि तवे की खुरचन जमा हो गई है. मगर जब अलमारी खुली मिली तो उसमें चूहे मारने की दवा का पैकेट पति के हाथ लग गया. इसके बाद पति को जावद शासकीय अस्पताल दिखाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

पत्नी का चल रहा अफेयर

पीड़ित शाहरुख का कहना है कि उसकी शादी 2018 में नीमच शहर के बघाना से हुई थी. मेरी पत्नी का अफेयर किसी और व्यक्ति के साथ चल रहा है. इस मामले में जावद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मेरे पापा नेता हैं, तू मेरा कुछ नहीं कर सकती', लिव-इन में रह रही शादीशुदा महिला ने की आत्महत्या, प्रेमी पर सुसाइड नोट में लगाए आरोप

Topics mentioned in this article