नीमच RTO की करतूत! नदी पार करती बस गायब, दूसरी जब्त – लीपापोती से गहराया शक

Madhya Pradesh Latest News: सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें सिंगोली-पटियाल मार्ग पर ब्राह्मणी नदी की उफनती पुलिया को बच्चों से भरी एक स्कूल बस खतरनाक तरीके से पार करती हुई दिख रही थी. मामला सामने आते ही नीमच परिवहन विभाग हरकत में आया और तुरंत केसर एकेडमी की बस जब्त कर प्रेस नोट जारी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश को अक्सर “अजब-गजब” कहा जाता है और इसकी वजह कहीं न कहीं सरकारी विभागों की अजीबोगरीब कार्यशैली भी है. भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से घिरे परिवहन विभाग का ताजा मामला फिर सुर्खियों में है.

दरअसल, शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें सिंगोली-पटियाल मार्ग पर ब्राह्मणी नदी की उफनती पुलिया को बच्चों से भरी एक स्कूल बस खतरनाक तरीके से पार करती हुई दिख रही थी. मामला सामने आते ही नीमच परिवहन विभाग हरकत में आया और तुरंत केसर एकेडमी की बस जब्त कर प्रेस नोट जारी कर दिया.

दूसरी बस को किया गया जब्त

लेकिन कुछ ही घंटों बाद सच सामने आ गया. जांच में पता चला कि जो बस जब्त की गई थी, वह वीडियो में दिख रही बस से अलग थी. इसके बाद विभाग ने दूसरी बार कार्रवाई करते हुए संस्कार विद्या निकेतन स्कूल की बस (MP44P0236) को पकड़ा और नया प्रेस नोट जारी किया. हालांकि, यहां भी गड़बड़ी साफ झलक गई, क्योंकि वीडियो और जब्त की गई बस में अंतर साफ नजर आया.

असली बस गायब

लोगों का कहना है कि विभाग ने असली दोषियों को बचाने और मामले को दबाने के लिए लीपापोती की है. जब्त बसों की तस्वीरें और वायरल वीडियो का मिलान करने पर साफ दिखता है कि असली बस अब भी गायब है. जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ का कहना है कि MP44P0236 ही वही बस है, जो नदी पार कर रही थी और कोई लीपापोती नहीं हुई. जबकि कार्रवाई में शामिल क्लर्क सुमित चौहान से संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त, रायपुर से सूरत जा रही थी गाड़ियां

अब बड़ा सवाल यह है कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर नदी पार करने वाली वह असली बस कहां गई? क्या विभाग ने दबाव में गलत कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया? यही वजह है कि लोग कहते हैं – “एमपी सचमुच अजब-गजब है.”

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से कहा- कांग्रेसी आएं तो ये सवाल पूछना... अशोकनगर से हुईं ये घोषणाएं

Advertisement

Topics mentioned in this article