नीमच: स्टोन ब्रेकर चलाते समय मजदूर की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

Neemuch Laborer Death: मध्य प्रदेश के नीमच में एक मजदूर की स्टोन ब्रेकर चलाते समय मौत हो गई. मजदूर के परिजनों ने कंपनी की लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीमच में एक मजदूर की स्टोन ब्रेकर चलाते समय मौत

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच स्थित कंपनी में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिमाला में जलजीवन मिशन के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी में स्टोन ब्रेकर चलाते समय 30 वर्षीय मजदूर तुलसीराम उर्फ शिवलाल मीणा की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की है. लंच ब्रेक के दौरान जब तुलसीराम खाना खाने नहीं पहुंचा, तो साथी मजदूरों ने उसे फोन किया. कॉल रिसीव न होने पर मौके पर जाकर देखा तो वह बेसुध मिला. उसे तुरंत रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई गई है. 

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ. न तो मृतक के साथ कोई सहयोगी था और न ही उसे सुरक्षा उपकरण दिए गए थे. पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बैसला गांव के रावतपुरा में नीमच-झालावाड़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. 

परिजनों ने की मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसके पीछे दो छोटी बेटियां हैं और दिव्यांग पिता हैं. परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'पक्का मकान बन गया है?' PM मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा और दिया ये जवाब

Topics mentioned in this article