Panchayat by-election:मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में लंबे इंतजार के बाद कल शनिवार को मतगणना हुई. जिसमें सोनू नागदा को 115 वोटों से जीत मिली है.
ये है मामला
दरअसल ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार पर शासकीय जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर शिकायत हुई थी. जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें पद से हटा दिया था. इसके बाद उपचुनाव कराए गए. लेकिन पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार ने हाईकोर्ट से मतगणना पर रोक का आदेश ले लिया था. जिसमें सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मतगणना के आदेश दिए थे. जिसको लेकर 81 दिनों के बाद आज मतगणना हुई .
ये भी पढ़ें
मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मयूरी जोक ने विजेता प्रत्याशी सोनू नागदा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी का फूलमालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें रात को डिलीवरी हुई सुबह अपनों को भी नहीं पहचान रहीं महिलाएं, अस्पताल में मचा हड़कंप