महंगी पड़ी लापरवाही, तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी, मेडिकल ऑफिसर समेत तीन लोगों थे सवार

Neemuch Flood: रतनगढ़ से 9 किलोमीटर दूर सांडा माताजी के पास बड़ा हादसा होते-होते बच गया. गुंजाली नदी पार करते समय बोलेरो तेज बहाव में बह गई. इसमें स्वास्थ्य विभाग जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर और गाड़ी का ड्राइवर सवार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Flood Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) सहित कई जिलों में लगातार बारिश होने के कारण नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. इधर, नीमच जिले के रतनगढ़ इलाके में भी गुंजाली नदी का पानी पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ बह रहा है. इस बीच बड़ा हादसा हो गया. नीमच की गुंजाली नदी में रतनगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की गाड़ी बह गई. गनीमत रही कि ग्रामीणों की नजर उन अधिकारियों पर पड़ी और उन्हें सुरक्षित बचाया गया. 

गुंजाली नदी में बही BMO की गाड़ी

जानकारी के मुताबिक, नीमच जिले के रतनगढ़ से 9 किलोमीटर दूर सांडा माताजी के पास गुंजाली नदी के पुल से तेज बहाव में पानी बह रहा था. इसी दौरान रतनगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एक चिकित्सक समेत तीन लोगों ने बोलेरो गाड़ी से पुल को पार करने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी तेज बहाव की चपेट में आ गई और बड़ा हादसा हो गया.

पेड़ से टकराकर रुकी गाड़ी

दरअसल, उनकी गाड़ी पानी में बह गई. कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़ी बहते हुए खजूर के पेड़ो में अटक गई. हालांकि  मौके पर मौजूद ग्रामीणों की नजर उन अधिकारियों पर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बोलेरो को भी नदी से बाहर निकाल लिया गया. 

उफनती नदी में ड्राइवर समेत 2 डॉक्टर बहे

स्वास्थ्य विभाग जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और गाड़ी का ड्राइवर बोलेरो से गुंजाली नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और उनकी गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ेछत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए खुशखबरी: मशरूम की खेती के लिए फ्री में ट्रेनिंग, अदाणी फाउंडेशन की पहल 100 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

Topics mentioned in this article