CRPF Soldier Died: खाना बना रहे CRPF के जवान की बिगड़ी तबियत, अस्‍पताल ले जाते वक्त हुई मौत

MP News: खाना बनाते समय सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. अचानक हुई मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CRPF Soldier Dead: मध्य प्रदेश के नीमच शहर के सीआरपीएफ कैंपस में खाना बनाते समय सीआरपीएफ जवान की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे अस्‍पताल ले गए, लेकिन रास्‍ते में उसने दम तोड़ दिया. जिला अस्‍पताल में जवान का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. 

अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम 

जानकारी अनुसार सीआरपीएफ में कुक का काम करने वाले 42 साल के दिनेश पिता हुकुमचंद्र डूंगरवाल सीआरपीएफ के मैस में खाना बना रहे थे. तभी उनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्‍हें जिला अस्‍पताल ला रहे थे, तभी रास्‍ते में दिनेश की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दिनेश के शव का पोस्‍टमार्टम करवाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें 

बेटे के बयान दर्ज 

इधर पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच की. पुलिस ने दिनेश के पुत्र सौरभ डूंगरवाल के बयान भी लिए. सौरभ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता को कुछ समय से बीपी व शुगर की समस्‍या थी. हालांकि मौत का सही कारण पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस अफसरों ने इस बारे में बताया कि जवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. 

ये भी पढ़ें टॉप नक्सली कैडर्स के लिए सेफ जोन है कर्रेगुट्टा का इलाका, यहीं चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन

Advertisement

ये भी पढ़ें हिड़मा और टीम सरेंडर करो या मरो ...जवानों के चक्रव्यूह में 72 घंटे से ऐसे फंसी है नक्सलियों की बटालियन नंबर 1

Topics mentioned in this article