जहर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, बोली- 'इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या' जानें पूरा ममाला

Neemuch News: मांगीबाई ने जनसुनवाई में बताया कि जमीन हड़पने वाले लोग उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमका रहे हैं. अलग-अलग लोगों को भेजकर डराया जाता है और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जाती है. महिला का कहना है कि वह पहले भी कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Neemuch District Collectorate: नीमच जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला जहर की शीशी लेकर कलेक्टर के सामने पहुंच गई. महिला के हाथ में जहर देखकर अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तुरंत सतर्क हो गए. तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने जहर की शीशी अपने कब्जे में ली और महिला को शांत कर समझाइश दी.

जमीन कब्जे का गंभीर आरोप

मनासा तहसील के रामपुरा नाका क्षेत्र की रहने वाली 46 वर्षीय मांगीबाई ने आरोप लगाया कि हासपूर रोड स्थित उनकी साढ़े तीन बीघा कृषि भूमि पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. महिला का कहना है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली.

लगातार धमकी देने का दावा

मांगीबाई ने जनसुनवाई में बताया कि जमीन हड़पने वाले लोग उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमका रहे हैं. अलग-अलग लोगों को भेजकर डराया जाता है और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जाती है. महिला का कहना है कि वह पहले भी कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

न्याय नहीं मिला तो आत्मघाती कदम की चेतावनी

पीड़िता ने जनसुनवाई के दौरान स्पष्ट कहा कि यदि इस बार भी उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे मजबूर होकर कठोर कदम उठाएंगी. यह सुनते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और महिला को आत्मघाती कदम न उठाने की समझाइश देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया.

Advertisement

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

घटना के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से महिला को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि यदि जांच में फर्जी रजिस्ट्री या अवैध कब्जा पाया जाता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए गोल्डन ईयर, नक्सलियों के पतन के लिए याद किया जाएगा साल 2025, अब सूर्य-अस्त के कगार पर लाल आतंक

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Success Story: बैतूल में कमाल का किसान ! सोने से भी डबल महंगा बीज लेकर उगा दिया 'ब्लैक टमाटर'

Topics mentioned in this article