Accident During Wedding Procession: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गुरुवार देर रात एक बारात में दर्दनाक हादसा हो गया जब डीजे के धुन पर नाच रहे बारातियों को बेकाबू डीजे वाहन ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में डीजे के धुन पर बारातियों संग नाच रहे दूल्हे के ताऊ की मौत हो गई और चार अन्य बाराती कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-Ambulance Missing: मध्य प्रदेश में अचानक गायब हुए 100 से अधिक एंबुलेंस, वजह जान पकड़ लेंगे माथा!
डीजे साउंड वाहन अचानक बेकाबू होकर बारातियों पर चढ़ गया
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तब हुआ जब शादी समारोह के दौरान बाराती झूमते-नाचते हुए लड़की के घर पहुंचे थे. घर के बाहर घराती बारातियों को स्वागत के लिए खड़े थे. सबकुछ सामान्य था, लेकिन तभी ढलान पर खड़ा एक DJ साउंड वाहन बेकाबू होकर बारातियों की भीड़ में जा घुसा और कुचले जाने से 45 वर्षीय बापूलाल मेघवाल मौत हो गई.
हादसा तब हुआ जब लड़की के घर पहुंचे बाराती झूम-नाच रहे थे
जानकारी के अनुसार मनोहर लाल मेघवाल के निवास पर संजीत से बारात पहुंची थी. घर के बाहर स्वागत के साथ नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था तभी हादसा हुआ. बताया जाता है कि ढलान पर खड़ी डीजे वाहन तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने के कारण पीछे की ओर लुढ़क गया और डीजे वाहन वहां मौजूद परिजनों व बारातियों को कुचलता हुआ बढ़ गया.
डीजे वाहन के पहियों के नीचे दबे दूल्हे के ताऊ की दर्दनाक मौत
डीजे वाहन हादसे में कुचलकर मारे गए मृतक की बापूलाल पिता मांगीलाल मेघवाल वाहन के पहियों के नीचे दब गए. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें वाहन के नीचे से निकालकर तुरंत मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में चार बाराती भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं,
पोस्टमार्टम के बाद दूल्हे के ताऊ का शव परिजनों को सौंपा गया
घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. डीजे वाहन हादसे में मारे गए दूल्हे के ताऊ का शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अब जांच कर रही है कि ढलान पर खड़े वाहन में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे और हादसा किसकी लापरवाही से हुआ?