NDTV World Summit 2025: भारत ला रहा है सर्वम AI; क्या Grok और Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं रेल मंत्री? जानिए

NDTV World Summit 2025: विशाखापट्टनम में गूगल AI हब पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छा होगा. हमारे देश में कंप्यूटिंग सुविधाएं उपलब्ध होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक बार कंप्यूटिंग हो जाने पर, अच्छे शोध करने और एआई प्रोग्राम्‍स को डेवलेप करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. वहीं, हम अगले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण खनिजों के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे. डेटा नया तेल है, डेटा केंद्र नई रिफाइनरियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NDTV World Summit 2025: भारत ला रहा है सर्वम AI; क्या Grok और Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं रेल मंत्री? जानिए

NDTV World Summit 2025: अश्विनी वैष्णव आज NDTV वर्ल्‍ड समिट के दूसरे दिन 'द ग्रेट इंडियन टेकेड: भारत के डिजिटल भविष्य की पुनर्कल्पना' पर अपनी बात रखी. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है? इस पर भी अश्विनी वैष्णव ने भविष्‍य की तस्‍वीर दिखाने की कोशिश की है. इसके अलावा डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) में भारत के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम डिजिटल क्रेडिट के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने 5G को इतनी तेज़ी से लागू किया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G नेटवर्क है, जिससे हमें दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने में मदद मिली है.

पहले जानिए क्या मंत्री जी Grok और Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं?

भारत की डिजिटल यात्रा पर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज 90% देश 5G नेटवर्क से कवर हो चुका है.  6 मॉडल बनाए जा रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ग्रोक या जेमिनी का उपयोग करते हैं, अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'मैं अपने दिमाग का उपयोग करने की कोशिश करता हूं.'

भारत की डिजिटल यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 6 मॉडल बनाए जा रहे हैं. हम रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों में AI का उपयोग कर रहे हैं. सर्वम एआई (Sarvam AI) दिसंबर-जनवरी में आ रहा है. जब सर्वम आएगा, तब मैं इसका उपयोग शुरू करूंगा. दिसंबर, जनवरी तक लॉन्च होने की संभावना है. और भारत 2nm चिप पर काम कर रहा है.
Advertisement

विशाखापट्टनम में गूगल AI हब पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छा होगा. हमारे देश में कंप्यूटिंग सुविधाएं उपलब्ध होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक बार कंप्यूटिंग हो जाने पर, अच्छे शोध करने और एआई प्रोग्राम्‍स को डेवलेप करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. वहीं, हम अगले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण खनिजों के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे. डेटा नया तेल है, डेटा केंद्र नई रिफाइनरियां हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय यहीं अवसर मिलें. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक और नैतिक सीमा रेखा खींचने पर बात की.

मंत्री वैष्णव ने कहा कि जहां AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के कई रचनात्मक और मजेदार पहलू हैं, वहीं डीपफेक के माध्यम से किसी व्यक्ति की आवाज और चेहरे को गलत तरीके से पेश करना एकदम अस्वीकार्य है. कहा- आपका चेहरा, आपकी आवाज इस्‍तेमाल कर ऐसा संदेश दिया जाता है, जिससे दूर-दूर तक आपका नाता ही नहीं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'यह आपका अधिकार है कि आपकी आवाज और चेहरा गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.'

वैष्णव ने वैश्विक संदर्भ में भारत की पहल को मजबूत बताया और कहा कि जहां यूरोपीय देश केवल नियमों (लीगल सॉल्यूशंस) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भारत तकनीकी और कानूनी दोनों समाधानों को एक साथ लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि डीपफेक को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही व्यापक नियम लाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डीपफेक से लड़ने के लिए सरकार दो मोर्चे पर काम कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सचिन जैन ने बताया सोना हर दौर में क्यों है सुरक्षा कवच?

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: इस बार धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग; जानें पूजा का समय व उपाय

Advertisement

यह भी पढ़ें : ITB Asia 2025: सिंगापुर में MP का डंका; मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पवेलियन में दिखा क्यों खास है देश का दिल

यह भी पढ़ें : MP के बाग प्रिंट ने विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में बिखेरी अपनी चमक; जानिए क्यों खास है ये छपाई कला

Topics mentioned in this article