NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समित 2025 की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में हो चुकी है. NDTV का यह ग्लोबल मंच दुनिया के दिग्गज नेताओं, कल्चरल आइकॉन, बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स और थिंकर्स को एक साथ ला रहा है. इस समिट का उद्देश्य है ‘वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के साथ एक नए तरह का विश्व संवाद शुरू करना, जहां अलग-अलग देशों की आवाजें एक मंच से बदलाव की बात करें. इस समिट वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर कोई अपने बच्चों का बेहर भविष्य चाहता है.
पुरानी यादों को किया साझा
अनिल अग्रवाल ने कहा, 'मैं बिहार का लड़का हूं. खाली तमन्नाएं थीं कुछ करना है.. कभी प्लेन में नहीं बैठे, डबल डेकर बस केवल टीवी पर देखे, थे सिर्फ सपने थे. जर्नी चलती चली गई है, असल में हम राजस्थान से हैं, फिर पटना में बड़े हुए, फिर मुंबई आए. ये वो जगह है जिसके पास आइडिया है उसको मौका मिलता है, कोई मुझे मुंबई में कोई जानता नहीं था. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो करना जारी रखिएगा.
मुझे खुशी है कि मैंने जो अभियान शुरू किया था, सरकार उसी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. हम देश की आधी चाँदी की ज़रूरत पूरी कर रहे हैं, लेकिन बड़े लोगों को एक लक्ष्य के साथ आना होगा. हम अपने भारत को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं?
यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति
यह भी पढ़ें : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लिटरेसी मिशन की शुरुआत, 1 करोड़ युवाओं को देंगे AI प्रशिक्षण
यह भी पढ़ें : Gajalakshmi Temple: दीपावली पर नोटों से सजेगा गजलक्ष्मी का दरबार, 2100 लीटर दूध से होगा अभिषेक