MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) और विदिशा (Vidisha) जिले से बीते दिन बड़ी सामने आई थी. जहां एक तरफ छतरपुर में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया, तो दूसरी ओर विदिशा में मजदूरों को उनकी मजदूरी न मिलने पर चार दिन तक खुले आसमान के नीचे रहना पड़ा. इन दोनों मामलों को NDTV ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन को मजबूर होकर सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. पहले मामले की बात करें तो छतरपुर जिले के झमटोली से पुटरिया जाने वाली सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से किया जा रहा था. इस सड़क पर 1 करोड़ 81 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन सड़क बनने के सिर्फ 5 दिन बाद ही उसकी पोल खुल गई. NDTV ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी. सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया.
गांव वालों ने किया भ्रष्टाचार उजागर
गांव के जागरूक लोगों ने देखा कि सड़क हाथ से ही उखड़ने लगी यानी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ था. उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला तूल पकड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू हुई. वहीं, दूसरे मामले में विदिशा जिले में सैकड़ों मजदूरों के साथ बड़ा अन्याय हुआ. ठेकेदार ने उनसे काम तो करवा लिया, लेकिन पैसे दिए बिना भाग गया.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
चार दिन तक खुले आसमान के नीचे बैठे मजदूर
मजबूरी में ये मजदूर कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डालकर बैठ गए. प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. लेकिन जब NDTV ने इस खबर को उठाया, तो प्रशासन हरकत में आ गया. SDM ने ठेकेदार को तलब किया, मजदूरी का तुरंत भुगतान कराया NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद SDM ने भरोसा दिलाया कि मजदूरों को उनका हक मिलेगा. कुछ ही घंटों में ठेकेदार को बुलाकर मजदूरी का भुगतान कराया गया.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार