बिहार चुनाव में NDA की जीत के जश्‍न के बीच ग्वालियर में ड्रामा, सांसद की कार के सामने लेटा BJP नेता 

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की बंपर जीत के बीच ग्वालियर में BJP नेता पप्पन यादव ने सांसद भारत सिंह कुशवाहा की गाड़ी के आगे लेटकर विरोध जताया. घटना का वीडियो वायरल है और इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार जीत पर ग्वालियर में विजय उत्सव मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ताजा रुझानों के अनुसार एनडीए को 204 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि महागठबंधन (MGB) 33 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे अधिक 92 सीटों पर जीत हासिल की है. बिहार में इस बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें- Maithili Thakur: 25 साल की मैथिली ठाकुर ने 11 उम्मीदवारों को छोड़ा पीछे, क‍ितने वोटों से बनेंगी Youngest MLA?

इसी बीच इस जीत की खुशी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अलग प्रकार का दृश्य देखने को मिला. यहां बीजेपी ग्रामीण नेता पप्पन यादव अपने ही सांसद और बीजेपी नेता भारत सिंह कुशवाहा की गाड़ी के सामने लेट गए. बताया जा रहा है कि पप्पन यादव क्षेत्र में विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं को लेकर नाराज थे, और इसी के चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद की कार को रास्ते में रोक लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खेसारी-मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह, पहले चुनाव में इनका क्या हाल, कौन जीत रहा 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पप्पन यादव सांसद से अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए करीब कुछ मिनट तक गाड़ी के आगे लेटे रहे. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में बहसबाजी भी हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में पप्पन यादव द्वारा सांसद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द बोलने की बात भी सामने आई है.

पप्पन यादव को मुख्यमंत्री मोहन यादव का समर्थक माना जाता है और वे जिला पंचायत सदस्य शिवराज यादव के पिता हैं. वहीं सांसद समर्थकों का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक पहचान बनाने के लिए किया गया ड्रामा है.

Advertisement

बिहार जीत पर ग्वालियर में मना विजय उत्सव

बिहार चुनाव जीत के बाद ग्वालियर के बीजेपी कार्यालय मुखर्जी भवन में कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाए, मिठाइयां बांटीं और जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर जिला महामंत्री, रेशु राजावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.