NCLकर्मचारी से 2.27 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लगाया चूना

Singrauli Crime: सिंगरौली जिले में एनसीएल के कर्मचारी से 2.27 करोड़ की ठगी हुई है. उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, एक सवाल खड़ा हो रहा है कि इतना पैसा कर्मचारी के पास कहां से आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ 2.27 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उसने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में साइबर अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार, एनसीएल कर्मचारी युगल किशोर तिवारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि इसी वर्ष 13 जनवरी को उनके वॉट्सऐप पर एक लिंक आया, जिसके जरिए उनसे एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया गया.

पहले ऐप डाउनलोड कराया

शिकायत के अनुसार, ऐप डाउनलोड करने के बाद उन्हें दो डीमेट खातों का नंबर प्राप्त हुआ, साथ ही उन्हें शेयर खरीदने और बेचने पर मुनाफा होने के प्रति आश्वस्त किया गया.

खातों में भेजे 2.27 करोड़ रुपये

संबंधित संचालकों के भरोसे पर उन्होंने और उनकी भतीजी ने कई बार में कुल दो करोड़ 27 लाख रुपये उक्त खातों में हस्तांतरित किए. इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि एनसीएल कर्मी के पास 2  करोड़ रुपये कहा से मिले, इस पर भी जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़़ें- घर में थे कातिल, पुलिस तलाश करती रही बाहर; जिद पर अड़ी लड़की का गला घोंट बोरे में भरकर फेंकी लाश

Topics mentioned in this article