Navratri: 12 ज्योतिर्लिंगों, 23 देवियों के एक साथ दर्शन, इंदौर में 25 एकड़ में बना मां का पंडाल, क्‍या है खास

Indore News: पंडाल में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चंदन और अन्य सामग्रियों से विशेष हवन किया जा रहा है. इसके अलावा अभिषेक, सत्संग और भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Navratri in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में नवरात्रि पर हर साल धूम रहती है. लोग शाम के समय अपने घरों से निकलकर झिलमिल लाइटों, सजे हुए पंडालों और उनमें विराजमान मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस साल नवरात्र का उत्‍साह कुछ खास है. शहर में 12 ज्योतिर्लिंगों और 23 देवियों की प्रतिकृतियों से सुसज्जित एक विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जहां हजारों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

दरअसल, शहर के वीआईपी परस्पर नगर में 25 एकड़ में यह विशाल पंडाल बनाया गया है. इसमें 12 ज्योतिर्लिंगों और 23 देवियों की प्रतिकृतियां स्थापित की गई हैं. जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यहां श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन प्रसादी का भी विशेष इंतजाम किया गया है. भक्त इसे प्रदेश का सबसे भव्य नवरात्रि उत्सव बता रहे हैं.

रोजाना हवन और अभिषेक का आयोजन

पंडाल में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चंदन और अन्य सामग्रियों से विशेष हवन किया जा रहा है. इसके अलावा अभिषेक, सत्संग और भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं. साथ ही देश भर के मशहूर कलाकारों को बुलाकर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है.

हर दिन लाखों भक्‍त आ रहे 

पंडाल में सेवा कर रहीं कार्यकर्ता राधा तीर्थानी ने बताया कि दिनभर में यहां लाखों से भी अधिक भक्‍त दर्शन करने पहुंचते हैं. सुबह 3 बजे से यज्ञ शुरू होता है और सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  'आई लव मोहम्मद' के बाद 'आई लव महाकाल', उज्‍जैन में बढ़ा पोस्‍टर विवाद, कहां से शुरू हुआ?

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्‍नी की संदिग्‍ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्‍या की गई