Navratri 2025: गरबा में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन; रतलाम शहर काजी ने की ये अपील

Navratri 2025 Garba Row MP: प्रदेश के अन्य शहरों की तरह रतलाम में भी गरबा पंडालों में गैर-हिन्दुओं की नो-एंट्री के पोस्टर लगाए गए हैं. समितियों का कहना है कि पिछले वर्षों में हुई विवादित घटनाओं को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है. वहीं इस मामले पर शहर काजी ने अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Navratri 2025: गरबे में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन; रतलाम शहर काजी ने की ये अपील

Navratri 2025 Garba Row MP: नवरात्रि पर्व की शुरुआत के साथ ही रतलाम के कालिका माता परिसर में गरबा पंडाल पर लगे बैनर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन बैनरों पर साफ लिखा गया है – “गरबा प्रांगण में गैर-हिन्दुओं का प्रवेश सख्त मना है. मूर्तिपूजा को न मानने वाले मूर्तिपूजा से दूर रहें.” आयोजकों का तर्क है कि यह फैसला सुरक्षा और सामाजिक कारणों से लिया गया है. पंडाल में प्रवेश केवल पास और आईडी चेक करने के बाद ही दिया जा रहा है. साथ ही, तिलक लगाने की शर्त भी रखी गई है. आयोजकों का कहना है कि यह व्यवस्था खासतौर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है.

Garba Row MP: शहर काजी की अपील

शहर काजी की अपील

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह रतलाम में भी गरबा पंडालों में गैर-हिन्दुओं की नो-एंट्री के पोस्टर लगाए गए हैं. समितियों का कहना है कि पिछले वर्षों में हुई विवादित घटनाओं को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है. वहीं इस मामले पर शहर काजी ने अपील की है.

इस बीच, रतलाम शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे गरबा आयोजनों में शामिल न हों.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि नवरात्रि हिंदू भाइयों का प्रमुख पर्व है, और कई बार मुस्लिम युवाओं के गरबा आयोजनों में जाने से आयोजकों को आपत्ति होती है. इससे दो समाजों के बीच विवाद की स्थिति बनती है. उन्होंने इसे दीनी लिहाज़ से भी उचित नहीं बताया और परिवार के बड़े-बुजुर्गों से कहा कि वे अपने बच्चों को गरबा आयोजनों में जाने से रोकें.

पुलिस की सख्ती

नवरात्रि के दौरान रतलाम के गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने आईडी वेरिफिकेशन और पास चेकिंग को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Wash on Wheels: छिंदवाड़ा का ऐसा अभियान जो बना स्वच्छता की मिसाल; फिक्की ने दिया नेशनल अवॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कमलनाथ ने कहा- MP सरकार के लिए ओबीसी आरक्षण सिर्फ राजनीतिक मुद्दा

यह भी पढ़ें : Ration Missing: 3 महीने गायब रहे 860 बाेरे गेहूं; अब इस गोदाम से हुए जब्त, अधिकारियों की बड़ी लापरवाही

Advertisement
Topics mentioned in this article