Tigeress Gave birth four cubs: मदर्स डे के मौके पर मध्य प्रदेश के सागर के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी और सुखद खबर सामने आई है. यहां की बाघिन N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है और दूसरी बार मां बनी है. इसके साथ ही टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है.
खास बात यह है कि N-112 बाघिन 'मदर ऑफ नौरादेही' कही जाने वाली बाघिन राधा की पहली संतान है. अब राधा नानी बन चुकी है. नौरादेही में यह दूसरा मौका है जब बाघिन N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले भी उसने चार स्वस्थ शावकों को जन्म दिया था.
टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शावक लगभग 15 से 20 दिन के लग रहे हैं और सभी स्वस्थ हैं. शावकों की पहली तस्वीरें नौरादेही टाइगर रिजर्व की सर्च टीम ने कैमरे में कैद की हैं.वन विभाग द्वारा क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया गया है, ताकि नवजात शावकों और बाघिन को कोई खतरा न हो. कैमरा ट्रैपिंग और गश्ती दलों की संख्या बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिनों के बाद नई नवेली दुल्हन ने पति को भेजा बॉर्डर
बढ़ रही है संख्या
नौरादेही में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण का प्रमाण है. यह खबर न केवल वन विभाग के लिए, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक उत्साहजनक संकेत है.
ये भी पढ़ें मुक्की जोन में फेमस बाघिन नर बाघ के साथ घूमती दिखाई दी, खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद