National Handloom Day 2025: गौहर महल में फैशन शो; 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मिलेंगे ये अवॉर्ड

National Handloom Day: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्देश्य - भारत के जीवंत हथकरघा क्षेत्र और देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा सांस्कृतिक पहचान में इसके योगदान को सम्मानित करना है. इस उत्सव के दौरान युवा, स्टार्टअप, फ्यूज़न, वेबकॉमर्स, हैकेथॉन, न्यू सैंपल्स, सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ट्रेंड्स पर आधारित गतिविधियां होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
National Handloom Day: गौहर महल में फैशन शो, 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर ये पुरस्कार हैं खास

National Handloom Day 2025: राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस हर वर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है. वर्ष 2015 में इसी दिन भारत सरकार ने हाथकरघा क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे मान्यता दी थी. यह दिन स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जाता है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौहर महल में आयोजित सावन मेले में 11वें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का आयोजन 7 अगस्त को किया जा रहा है. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे.

कब से कब तक होगा आयोजन?

तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का विशेष आकर्षण का केन्द्र फैशन शो रहेगा. महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज इंदौर और भोपाल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शो में मध्यप्रदेश की पारंपरिक बुनाई शैलियों चंदेरी, महेश्वरी, बाग प्रिंट आदि पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन करेंगी. यह फैशन शो आधुनिकता और परंपरा के संगम को प्रस्तुत करेगा. फैशन शो शाम 7 बजे शुरू होगा.

यह विशेष आयोजन प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक हाथकरघा संस्कृति को प्रोत्साहित करना और बुनकरों के अमूल्य योगदान को सम्मान देना है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए पारंपरिक बुनकरों को सम्मानित किया जाएगा , जिन्होंने वर्षों से हाथकरघा परंपरा को जीवित बनाए रखा है.

तीन दिवसीय उत्सव के दौरान युवा, स्टार्टअप, फ्यूज़न, वेबकॉमर्स, हैकेथॉन, न्यू सैंपल्स, सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ट्रेंड्स पर आधारित गतिविधियां होगी. आयोजन में 8 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या के साथ संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता को रेखांकित किया जाएगा.

Advertisement

संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 7 अगस्त गुरूवार को भारत मण्डपम्, नई दिल्ली में देश भर से लगभग 650 बुनकर इस समारोह में भाग लेंगे. इनके अलावा, विदेशी खरीदार, प्रतिष्ठित व्यक्ति, निर्यातक, वरिष्ठ शासकीय अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे. उत्कृष्ट बुनकरों को 5 संत कबीर पुरस्कार और 19 राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार प्रदान किए गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में इस कंपनी को मिला प्राकृतिक खजाना; निकल, क्रोमियम व पीजीएई की खोज, CM ने ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Police Constable Recruitment 2025: 4000 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख को होगा Exam