पत्नी से बिछड़ने के दर्द में नरसिंहपुर के युवक ने दी जान, आखिरी वीडियो ने चौंकाया

मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर के खैरी गांव में 30 वर्षीय युवक प्रमोद मेहरा ने पत्नी से अलगाव और ससुराल पक्ष पर लगाए आरोपों के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सोशल मीडिया जिसे आमतौर पर लोग अपनी खुशियां साझा करने का माध्यम मानते हैं, वही फेसबुक इस बार एक दर्दनाक मौत का गवाह बन गया. मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के खैरी गांव में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से ठीक पहले उसने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई. वीडियो सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया.

घर में फंदे से झूलता मिला युवक का शव

मामला नरसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव का है, जहां 30 वर्षीय प्रमोद मेहरा का शव उसके ही घर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि यह केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि टूटते पारिवारिक रिश्तों की एक दर्दनाक कहानी है.

आत्महत्या से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो

आत्महत्या करने से ठीक पहले प्रमोद मेहरा ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी के वापस न आने और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रमोद ने वीडियो में मानसिक प्रताड़ना और अपमान का जिक्र करते हुए अपनी बेबसी बयान की.

पत्नी और बच्चों को लाने गया था ससुराल

परिजनों के अनुसार, प्रमोद अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने के लिए ससुराल बगासपुर गया था. उसे उम्मीद थी कि वह बातचीत कर परिवार को अपने साथ ले आएगा. लेकिन वहां हालात उसके पक्ष में नहीं रहे.

Advertisement

ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

मृतक की मां का आरोप है कि बगासपुर में ससुराल वालों ने न सिर्फ पत्नी और बच्चों को भेजने से इनकार किया, बल्कि प्रमोद के साथ मारपीट भी की गई. इसी अपमान और तनाव से टूटकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष से पूछताछ की तैयारी

फेसबुक पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. वीडियो में लगाए गए आरोपों और परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. एएसपी नरसिंहपुर संदीप भूरिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement