Narmadapuram: ट्रेन में सेहत से खिलवाड़, डस्टबिन से उठाकर जूठा डिस्पोजल का किया जा रहा दोबारा इस्तेमाल

Use Disposal Plates Reused: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इटारसी रेलवे जंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक (वेंडर) यात्रियों के द्वारा खाना खाने के बाद डस्टबिन में फेंके गए डिस्पोजल को पानी से धोते दिख रहा है. ये वीडियो प्लेटफार्म नंबर 4-5 का बताया जा रहा है. युवक यूज किए गए डिस्पोजल को पानी में धोकर स्टॉल पर रख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अगर आप भी रेल यात्रा के दौरान रास्ते में खाना खरीदते हैं या स्टेशन के स्टॉलों से भोजन लेते हैं तो सावधान हो जाइये. हो सकता है कि आपको इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल प्लेट में भोजन दिया जा रहा हो. ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन (Itarsi Railway Junction)  से सामने आया है. वहां खानपान वाले स्टॉल के कर्मचारी का इस्तेमाल की गई यूज किया हुआ डिस्पोजेबल प्लेट को धोकर दोबारा इस्तेमाल किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

यूज कर फेंके गए डिस्पोजल प्लेट को दोबारा किया जा रहा इस्तेमाल

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति (वेंडर) डस्टबिन में फेंके गए डिस्पोजल प्लेट को पानी में धोते हुए दिखाई दे रहा है. दरअसल, स्टॉल का कर्मचारी डस्टबिन में यूज कर फेंके गए डिस्पोजेबल प्लेट को धो रहा था तभी किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि इस नजारे का वीडियो अपने मोबाइल फोन में इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर से भोपाल सफर कर रहे पैसेंजर लोकेंद्र श्रीवास्तव ने कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही देखते कुछ देर में वायरल हो गया. वायरल वीडियो इटारसी जंक्शन का बताया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

यूज किया हुआ डिस्पोजल प्लेट में परोसा जा रहा खाना 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खाना खाने के बाद डिस्पोजल प्लेट को डस्टबिन में फेंक देता है, जिसे बाद में स्टेशन के वेंडर प्लेट को उठा लेता है और स्टेशन पर लगे स्वच्छ पेयजल के नल पर प्लेट को धोता है. वहीं सारे प्लेट को धोने के बाद इसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए स्टाॅल पर रख देता है. बरहाल इस वीडियो की पुष्टि एनडीटीवी की टीम नहीं कर रही है.

ये भी पढ़े: IPL 2024 final, KKR vs SRH: कौन बना IPL 2024 का बेस्ट प्लेयर? किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, जानें पूरी डिटेल्स