Narmadapuram Accident: नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई टवेरा कार, 5 पैसेंजर की मौके पर ही मौत

5 Died In Narmadapuram Accident: देर रात शादी समारोह से लौट रही दुर्घटनग्रस्त हुई टवेरा में सवार 5 पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि 6 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की शिकार हुई कार सांडिया से पिपरिया जा रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नर्मदापुरम जिले में बीती रात एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे टवेरा में सवार 11 पैसेंजरों में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबक 6 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. टवेरा कार में सवार पैसेंजर शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी देर रात उनकी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

देर रात शादी समारोह से लौट रही दुर्घटनग्रस्त हुई टवेरा में सवार 5 पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि 6 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की शिकार हुई कार सांडिया से पिपरिया जा रही थी. 

ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल पैसेंजर्स को अस्पताल पहुंचाया

दुर्घटना में मारे गए सभी पैसेंजर एक शादी समारोह से लौट रहे थे और सांडिया से पिपरिया लौट रहे थे.दुर्घटनाग्रस्त हुई टवेरा कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचें ग्रामीणों ने पिपरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने निरीक्षण के बाद 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 

समय से एंबुलेस मिल जाती तो बचायी जा सकती थी जान

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त क्रमशः सोबेत पिता गब्बर राजपूत, मयंक चौरसिया, पवन मालवीय शामिल है, जबकि दो मृतकों की शिनाख्त होनी अभी बाकी है. हालांकि अगर लाइव सपोर्ट वाली एम्बुलेंस 108 समय पर मिल जाती तो मृतकों की संख्या कम हो सकती थी.  

ये भी पढ़ें-Viral Video: ग्राम पंचायत का गंदा शौचालय देख रीवा सांसद खुद टॉयलेट की सफाई में उतरे, वायरल हो रहा वीडियो

Advertisement