Suicide Point: नर्मदा नदी पर बना यह ब्रिज कहलाने लगा सुसाइड पॉइंट; PM से लेकर राष्ट्रपति लग चुकी है गुहार

Suicide Point: नर्मदा नदी पर बना यह पुल अब आत्महत्या की घटनाओं के लिए चर्चित होता जा रहा है. कुछ ही समय में यहां कई लोग अपनी जान दे चुके हैं, जिससे इस पुल पर सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने पुल रेलिंग पर जाली लगाने की मांग को उठाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suicide Point: नर्मदा नदी पर बना यह ब्रिज कहलाने लगा सुसाइड पॉइंट; PM से लेकर राष्ट्रपति लग चुकी है गुहार

Suicide Point: बड़वानी जिले में नर्मदा नदी (Narmada River) पर बना पुल सुसाइड पॉइंट (Suicide Point) बनता जा रहा है, यहां लगातार हो रही आत्महत्या जैसी घटनाओं को लेकर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी चिंतित हैं. कई बार पुल पर जाली लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. यहां पर अक्सर लोग आत्महत्या के लिए पुल से छलांग लगा देते हैं. कई बार जागरूकता अभियान भी चलाया गया. लेकिन असर नहीं दिखा.

क्या है मामला?

हाल ही बड़वानी के नजदीक छोटी कसरावद नर्मदा पुल से एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामला बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल का है. जानकारी के अनुसार, ग्राम कल्याणपुरा निवासी अंगूरबाला पति केशव लोनखेड़े मंगलवार को अपनी स्कूटी से नर्मदा पुल पर पहुंचीं और अचानक नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची. महिला काफी दूर तक बह गई थी, जिसे टीम ने खोजकर बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

टीआई दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि मृतका बड़वानी के समीप ग्राम कल्याणपुरा की रहने वाली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह पहला मामला नहीं, कई लोग यहां से दे चुके हैं जान

नर्मदा नदी पर बना यह पुल अब आत्महत्या की घटनाओं के लिए चर्चित होता जा रहा है. कुछ ही समय में यहां कई लोग अपनी जान दे चुके हैं, जिससे इस पुल पर सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने पुल रेलिंग पर जाली लगाने की मांग को उठाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस पुल से सैकड़ों लोगों ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अभी तक ध्यान नहीं दे रहा है. समाजसेवियो की मांग है कि लगातार हो रही है आत्महत्या की घटनाओं को देखकर शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त

यह भी पढ़ें : Court of Snakes: सांपों की अदालत; MP में यहां नाग देवता खुद देते हैं गवाही, 100 साल से जारी है अनोखी पेशी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Malnutrition Deaths in MP: 8 और 12 रुपये की ‘पोषण व्यवस्था' के बीच कुपोषण से दम तोड़ गया मासूम हुसैन