अमरकंटक में CM माेहन ने की नर्मदा पूजा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित दी ₹55.24 करोड़ की सौगातें

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कन्या पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए और भण्डारा प्रसाद रसोई में अपनी सेवा भी दी. सीएम ने कहा आज नर्मदा जयंती के पुण्य अवसर पर मां नर्मदा के आशीर्वाद से अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की और यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया. सीएम मोहन यादव  ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) सहित अनूपपुर जिले (Anuppur District) के विभिन्न विभागों से संबंधित निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. इन निर्माण कार्यों पर 55 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने अमरकंटक में दी ये सौगातें

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग सेतु (Public Works Department Bridge) में 306.66 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चैड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल, 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्रग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शसकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (Public Health Unit) का लोकार्पण भी किया.

Advertisement
Advertisement

भंडारे में भी दी सेवाएं 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कन्या पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए और भण्डारा प्रसाद रसोई में अपनी सेवा भी दी. सीएम ने कहा आज नर्मदा जयंती के पुण्य अवसर पर मां नर्मदा के आशीर्वाद से अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें : नर्मदा जयंती: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऐसे दी बधाई, कहा-MP सरकार ने अब तक कोई सार्थक योजना नहीं बनाई

Topics mentioned in this article