छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha Seat) से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) मंगलवार, 26 मार्च को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार सुबह लगभग 11:20 पर स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलकानाथ, नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शामिल हुए.
हनुमान मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
इसके पहले सुबह ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपने गृह निवास शिकारपुर (Shikarpur) में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद परिवार समेत कलेक्ट्रेट पहुंचकर यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष अपना परिचय दाखिल किया.
आमसभा को करेंगे संबोधित
नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज क्षेत्र से नामांकन रैली में शामिल होंगे. उसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित आमसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस के तमाम नेता शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़े: Mahakal Temple Fire: 3 साल से हो रहा था 'नियमों का उल्लंघन', 3 दिन में आएगी मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट