Nagod BJP Mandal President: नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता नाराज, SP से लगाई न्याय की गुहार

BJP Leader Violence: पीड़िता का आरोप है कि गोदाम के अंदर पुलकित टंडन शराब पी रहे थे. यह देख वो बाहर निकलने लगी, तभी पुलकित टंडन ने उसका हाथ पकड़ लिया. हालांकि उसने बचने के लिए पुलकित का मोबाइल फोन उठाकर फेंक दिया और भागने लगी, लेकिन वो दौड़कर उस पर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

BJP Leader Violence: ब्यूटीशियन को ब्राइडल कस्टमर के नाम पर गोदाम में बुलाकर छेड़छाड़ करने के गंभीर मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं इस मामले में विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सिंहपुर नागौद थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की, जबकि पीड़ित युवती ने कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

अब तक आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी

मामला नागौद थाना क्षेत्र का है, जहां भाजपा के नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने कर्मचारी के माध्यम से ब्राइडल कस्टमर से मुलाकात के नाम पर उसे गोदाम में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर मारपीट और अभद्रता की गई. मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे पीड़िता और उसका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप

ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि यह मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा है और इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव या रसूख आड़े नहीं आना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर पुलिस पर दबाव बना रहा है, जिसके चलते कार्रवाई में देरी हो रही है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा है.

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
इस मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक आरोपी के खिलाफ ठोस कदम उठाता है और पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कार्रवाई होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Pulkit Tandon: युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला: भाजपा मंडल अध्यक्ष पर FIR दर्ज, BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस

ये भी पढ़ें: नागौद भाजपा मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, खुलेआम युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कांग्रेस ने ऐसे दिखाया आईना, VIDEO