Clean City Scam: सरकारी खजाने की सफाई; शहर में गंदगी का पहाड़, यहां EOW तक पहुंची घोटाले की आंच

Corruption in MP: इस घोटाले की जानकारी जब EOW को लगी. EOW की टीम ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. फिलहाल EOW की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की इस घोटालें के खेल में कौन कौन अधिकारी कर्मचारी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP News: सरकारी खजाने की सफाई; शहर में गंदगी का पहाड़, यहां EOW तक पहुंची घोटाले की आंच

Nagar Nigam Singrauli: दुनिया के नक्शे पर अपनी पहचान बना चुका एमपी का सिंगरौली जिला भले ही हर साल कूड़ा (Garbage) उठाने के लिए करीब 18 करोड़ रुपये खर्च करता हो, लेकिन यहां कभी भी सड़क किनारे कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं. आलम यह है कि शहर के कूड़े को उठाकर शहर के अंदर ही सड़कों के किनारे व नदी, नाले में डंप किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. केवल सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई पर नगर निगम के द्वारा हर साल करीब 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाती है. उसके बाद भी शहर के हालात नहीं बदल रहे हैं.

हर महीने इतने का भुगतान

वैसे तो सिंगरौली नगर निगम ने शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सिटाडेल ISWM प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी है, वर्ष 2018 में नगर निगम सिंगरौली और सिटाडेल कंपनी के बीच शहर के कुल 45 वार्डों में कचरा संकलन (कलेक्शन) एवं प्रबंधन (मैनेजमेंट) के कार्य करने लिए अनुबंध किया गया है, जिसका भुगतान नगर निगम प्रतिमाह करीब डेढ़ करोड़ रुपये करती है, लेकिन उसके बावजूद शहर की गंदगी साफ नहीं हुई. लेकिय यह जरूर दिख रहा है कि नगर निगम का सरकारी खजाना साफ हो रहा है.

कैसे होता है घोटाला?

सिंगरौली नगर निगम में 45 वार्ड हैं. जिनमें वार्ड 34 व 35 वार्ड भी शामिल है, ये दोनों वार्ड पहले से ही एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में आते है, जहाँ साफ सफाई की जिम्मेदारी एनटीपीसी की है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सिटाड़ेल कंपनी  ने नगर निगम से भी सफाई के नाम पर भुगतान ले रही है और एनटीपीसी से भी, यानी डबल गेम, एक काम दो भुगतान.

भ्रष्टाचार में सभी शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भ्रष्टाचार में सभी शामिल हैं. 2018 में रजिस्टर्ड हुई इस नई कंपनी को नगर निगम ने बिना किसी अनुभव के आधार पर कचरा संकलन और प्रबंधन का काम 20 वर्षों के लिए सिटाडेल कंपनी को दे दिया. इतना ही नहीं नगर निगम सिंगरौली ने यह जानते हुए की वार्ड क्रमांक 34 व 35 एनटीपीसी परियोजना विन्ध्यनगर के क्षेत्र में आते हैं.  जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एनटीपीसी की है, लेकिन उसके बावजूद साफ सफाई व कचरा संकलन के लिए नगर निगम ने कंपनी के अनुबंध में शामिल कर दिया, उधर एनटीपीसी ने भी उसी कंपनी को साफ सफाई के लिए ठेका दे दिया, मजे की बात यह है कि ठेकेदार को नगर निगम और एनटीपीसी के द्वारा साफ सफाई व डोर टू डोर कचरा संकलन के लिए भुगतान किया जा रहा है. यह खेल सब की मिलीभगत के बिना कैसे संभव हो सकता है? 

Advertisement

EOW तक पहुँच गई इस घोटालें की आंच

इस घोटाले की जानकारी जब EOW को लगी, EOW की टीम ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. फिलहाल EOW की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की इस घोटालें के खेल में कौन कौन अधिकारी कर्मचारी शामिल है.

क्या कहते है नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी?

इस मामले में नगर निगम सिंगरौली के सहायक आयुक्त रुपाली द्विवेदी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, जांच कराएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में बड़े बदलाव की तैयारी; कमलनाथ सरकार का एक और फैसला बदलेंगे 'मोहन', निकाय चुनाव में होगी डारेक्ट वोटिंग

यह भी पढ़ें : Vikromotsava 2025: विक्रमोत्सव को ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड, लांगस्टैंडिंग आईपी ऑफ द ईयर से किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Maihar News: ₹50 बजट ₹15 का सामान; गर्भवती महिलाओं के साथ खिलवाड़, कैसे होगा सुरक्षित मातृत्व अभियान

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन

Topics mentioned in this article