महाराष्ट्र CM हाउस के पास से चोरी कर भागा आरोपी ग्वालियर में मिला, इस तरह चोर के करीब पहुंची मुंबई पुलिस

Gwalior News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बंगले के पास से चोरी कर भागे आरोपी के पीछे मुंबई पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी. आरोपी ग्वालियर के पास के इधर-उधर के शहरों में भटक रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अति विशिष्ट इलाके मलावार हिल्स में मुख्यमंत्री निवास के पास हुई सनसनीखेज चोरी का एक आरोपी पुलिस ने ग्वालियर में दबोच लिया. यह गिरफ्तारी मुंबई और ग्वालियर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन में की.

बताया गया कि ग्वालियर में एक शातिर चोर को मध्य प्रदेश की पड़ाव थाना पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित होटल एंबिएंस के पास से पकड़ा है. दरअसल बीते दिनों से महाराष्ट्र के मालाबार थाने की एक पुलिस टीम ग्वालियर में ठहरी हुई थी. उन्हें एक चोर की तलाश थी.

गिरफ्तारी के लिए इधर-उधर भटकी पुलिस

मुंबई पुलिस चोर का सर्विलांस के जरिये लगातार पीछा कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकल रहा था. उसकी लोकेशन पहले ग्वालियर के गोल पहाड़िया में मिली, जब पुलिस दल ने वहां छापा मारा तो वह नहीं मिला.

पता चला कि वह आगरा गया है. जब पुलिस टीम आगरा पहुंची तो वहां पर पता चला कि आरोपी वहां आया था और परिजनों से मिलने के बाद वापस ग्वालियर रवाना हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Digital Arrest: बन गए फर्जी CBI ऑफिसर और कर लिया हवलदार को पांच दिन के लिए डिजिटल अरेस्ट, वक्त रहते बेटे ने बचा लिया

दोस्तों के साथ मिलकर की चोरी

एडिशनल एसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने बताया कि टीम ने वापस आकर ग्वालियर में आरोपी की तलाश शुरू की तो वह स्टेशन परिसर में ही होटल एंबियंस के पास मिल गया. पकड़े गए आरोपी राहुल उर्फ सशविंद पाथौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में लेडी भूमाफिया का खौफ! युवक से प्लॉट खाली करने को कहा; 4-5 लोगों को भेज कराई फायरिंग

महाराष्ट्र की सीएम हाउस के पास इलाका

बताया गया है कि जिस जगह वारदात हुई वह महाराष्ट्र के सीएम हाउस के पास है, जिस मालाबार इलाके में उसने चोरी की थी उस इलाके में सभी वीवीआईपी रहते हैं. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को अपने साथ पकड़कर ले गई है और आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ही की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article