Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा मिला "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा

Narmadapuram News: मुंबई से वाराणसी जा रही 22177 महानगरी एक्सप्रेस (Mumbai to Varanasi Mahanagari Express) के जनरल कोच की बाथरूम में पाक जिंदाबाद, बम धमाका और ISI जैसे वाक्य लिखे होने से हड़कंप मच गया. ट्रेन को पहले जलगांव में चैक किया गया. इसके बाद इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचने पर फिर चेक किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा

Narmadapuram News: दिल्ली में हुए बम धमाके (Delhi Blast) के बाद देश भर में अलर्ट (High Alert) जारी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) में भी जगह-जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. इस बीच बुधवार को मुंबई से वाराणसी जा रही 22177 महानगरी एक्सप्रेस (Mumbai to Varanasi Mahanagari Express) के जनरल कोच की बाथरूम में पाक जिंदाबाद, बम धमाका और ISI जैसे वाक्य लिखे होने से हड़कंप मच गया.

जलगांव व इटारसी में हुई चेकिंग

ट्रेन को पहले जलगांव में चैक किया गया. इसके बाद इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचने पर फिर चेक किया गया. ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड दल ने ट्रेन को घेर लिया. बड़े दल बल के साथ टीम ने ट्रेन में जांच शुरू की.

जीआरपी चौकी प्रभारी संजय चौकसे ने बताया जनरल कोच में कुछ वाक्य लिखे थे. गंभीर मामला होने से बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. अफवाह फैलाने के उद्देश्य यह किया होगा. ट्रेन में कुछ नहीं मिला है.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 22177 DN महानगरी एक्सप्रेस के इंजन साइड जनरल कोच के बाथरूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा "पाक जिंदाबाद" एवं आज दिनांक 12.11.2025 व ISSI, बम धमाका" जैसे वाक्य लिखे हुए थे. ट्रेन को पूरा चेक करने पर एक लावारिस सूटकेस भी मिला. जिसे बम स्क्वॉड ने जांच के बाद उतार लिया. पड़ताल करने पर सूटकेस एक यात्री का निकला. जिसे यात्री से संपर्क कर उसे लौटाया गया.

यह भी पढ़ें : AgriStack Portal: बालौदा बाजार में NDTV की खबर का असर; अब हर किसान की जमीन होगी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन

यह भी पढ़ें : Delhi Blast Case: लाल किला कार ब्लास्ट के बाद सामने आया अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयान, जानिए क्या कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Makhana Ki Kheti: अब MP में बिहार की तरह होगी मखाना की खेती; 4 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लागू